किसानों को मुआवजा दिलाने जिला प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन
ब्यावरा। जिले के प्रभारी उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव के राजगढ़ जिले में असमय में हुई बारिश और ओलावृष्टि से हुई खराब फसलों के मुआवजे और बीमा राशि के लिए किसान मोर्चा ब्यावरा राजगढ़ और भाजपा के सांसद से रोडमल भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलबर यादव, जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर, भाजपा किसान मोर्चा जिला मंत्री इंदर सिंह लववंशी सहित पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के साथ ब्यावरा के हाईवे ट्रीट पर मध्य प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री को ज्ञापन देकर किसानों को शीघ्र मुआवजे और बीमा की राशि देने के लिए निवेदन किया, जिस पर प्रभारी मंत्री ने आश्वासन दिया कि किसान भाइयों को शीघ्र सर्वे कराकर फसल बीमा राशि और मुवावजा दिया जाएगा।
2,031 Total Views