शैक्षणिक वातावरण अभिभावक और शिक्षकों के संयुक्त प्रयासों से होगा बेहतर 

बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय


 बैरसिया। स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय बैरसिया में पूर्व विधायक भक्तपाल सिंह राठौर की अध्यक्षता में अभिभावक एवं छात्र-छात्रा सम्मेलन का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक विष्णु खत्री एवं समस्त अतिथि गण द्वारा मां सरस्वती के पूजन से किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.राजू तिलंथे ने उपस्थित अतिथि गणों का स्वागत किया। जन भागीदारी सदस्य त्रिभुवन सिंह राठौड़ द्वारा अपने प्रस्तावना वचन छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में नियमित उपस्थिति हेतु प्रेरित किया। जन भागीदारी अध्यक्ष राधे श्याम सोमानी ने अपने उद्बोधन में बताया कि किस प्रकार छात्र-छात्रा नियमित महाविद्यालय में उपस्थित होकर अपने शारीरिक मानसिक एवं व्यक्तित्व का विकास कर सकते हैं। विधायक विष्णु खत्री द्वारा छात्र-छात्राओं से नियमित रूप से महाविद्यालय में उपस्थित होने हेतु आग्रह किया। पूर्व विधायक भक्तपाल सिंह राठौड़ द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया गया कि अपने लक्ष्य प्राप्ति हेतु किस प्रकार जागृत रहना चाहिए। इस कार्यक्रम में जन भागीदारी के सदस्य सुनील जाटव बलबीर सिंह दांगी, संतोष रत्नाकर, यतीश शर्मा,सौरव बघेल, भगवत सिंह जादौन,रानी धाकड़ एवं करण धाकड़ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से उपस्थित रहे।कार्यक्रम का आभार सहायक प्राध्यापक डॉ बबन सेयके एवं संचालन डॉ आरती दुबे द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा मौजूद रहे।

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल के आवाहन पर भव्य तिरंगा रैली,ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सैनिकों के सम्मान में तिरंगा रैली का आयोजन

भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल के आवाहन पर भव्य तिरंगा रैली, ऑपरेशन

Loading

Search