Friday, 15 November, 2024

VHP Khulasa || आतंकवादियों पर फतवा जारी क्यों नहीं करते मौलाना ? : बजरंगलाल बागड़ा, केंद्रीय महामंत्री, वि. हि. प.

भोपाल खुलासा सुरेश आचार्य // 9479360391

विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। विश्व हिंदू परिषद द्वारा सामाजिक समरसता निर्माण हेतु देशभर के सभी प्रांतों में एक विभाग केंद्र पर सात दिवसीय समरसता यात्राओं से विश्व हिंदू परिषद के द्वारा 30 राज्यों में आयोजन किया जाएगा।
दो दिवसीय भोपाल प्रवास पर आए विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री बजरंग लाल बागड़ा ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि हिंदू हिंदू एक रहे, भेदभाव को नहीं सहे।


बागड़ा ने कहा कि आतंकवाद की इन सब प्रकारों को गैर इस्लामिक बताने वाले कितने मौलानाओं ने इन आतंकियों के खिलाफ फतवा जारी किया है? क्यों ना यह माना जाए कि कश्मीर नरसंहार से लेकर हमास, अफगानिस्तान, पाकिस्तान व बांग्लादेश में हो रही बर्बरता तक इन सब की मिली भगत से ही हो रही है। अब विश्व हिंदू परिषद इन सब धमकीबाज मौलानाओं व मुसलमान नेताओं के भड़काऊ बयानों का अध्ययन कर रही है। इन सब पर कानूनी कार्रवाई की संभावना पर भी विचार किया जाएगा।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री बजरंग लाल बागड़ा ने कहा कि हिंदू धर्म की आस्था की रक्षा के लिए सभी हिंदू मंदिरों को सरकारी अधिग्रहण से मुक्त कर हिंदू समाज को सौंप दिया जाना चाहिए।
जिहाद के सवाल पर उन्होंने कहा कि मात्र लवजिहाद ही एक जिहाद नहीं है बल्कि लव जिहाद जैसे आतंक जिहाद, लैंड जिहाद, जनसंख्या जिहाद से तो संपूर्ण विश्व त्रस्त है ही, अब थूक जिहाद, पेशाब जिहाद, ट्रेन जिहाद, अवयस्क जिहाद आदि से उनकी गैर मुसलमान के प्रति नफरत सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि गैर मुसलमान के प्रति उनकी नफरत कहां से आती है आज संपूर्ण विश्व के चिंतक इसका जवाब खोज रहे हैं।

 14,697 Total Views

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search