//उवेश रिपोर्टर//
सिलवानी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के श्री देवेंद्र पटेल विजयी।।
रायसेन जिले के सिलवानी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार श्री देवेन्द्र पटेल को निर्वाचित घोषित कर सिलवानी विधानसभा के आरओ द्वारा निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। सिलवानी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के विजयी प्रत्याशी श्री देवेंद्र पटेल को 95935 मत प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के श्री रामपाल सिंह को 84481 मत प्राप्त हुए।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-143 सिलवानी के लिए चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को प्राप्त मतों (डाक मतपत्र सहित) की स्थिति।
श्री रामपाल सिंह – प्राप्त मत – 84481
श्री देवेन्द्र पटेल – प्राप्त मत – 95935
श्री तलत खान – प्राप्त मत – 1929
श्री मुईन उद्दीन – प्राप्त मत – 718
श्री ठा. प्रदीप सिंह – प्राप्त मत – 256
श्री मनोज – प्राप्त मत – 368
श्री नरेन्द्र सिंह – प्राप्त मत – 651
श्री देवेन्द्र – प्राप्त मत – 308
नोटा – प्राप्त मत – 2022
5,986 Total Views