Friday, 3 November, 2023

UVESH REPORTAR RAISEN//जिले के चारों विधानसभाओं में नाम वापसी के बाद 39 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में।

//उवेश रिपोर्टर//

जिले के चारों विधानसभाओं में नाम वापसी के बाद 39 अभ्यर्थी चुनाव मैदान मे

नाम निर्देशन वापसी के अंतिम दिन विधानसभा उदयपुरा में 02, भोजपुर में 03 और सिलवानी में 02 अभ्यर्थियों ने लिया नाम वापस

 सांची विधानसभा में किसी भी अभ्यर्थी ने नहीं लिया नाम वापस

रायसेन जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए विधानसभा आम निर्वाचन-2023 कार्यक्रम अनुसार 02 नवम्बर को दोपहर 03 बजे तक नाम वापसी के अंतिम दिन विधानसभा क्षेत्र 140-उदयपुरा से दो अभ्यर्थियों द्वारा, 141-भोजपुर से तीन अभ्यर्थियों द्वारा तथा 143-सिलवानी से तीन अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र वापस लिए गए हैं। विधानसभा क्षेत्र 142-सांची से किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नाम वापस नहीं लिया गया है। नाम निर्देशन वापसी की समयावधि पूर्ण होने के उपरांत अभ्यर्थियों को निर्वाचन चिन्ह आवंटन की कार्यवाही की गई।

नाम निर्देशन वापसी के अंतिम दिवस विधानसभा क्षेत्र-140 उदयपुरा से श्री नरेन्द्र पटेल बाबूजी निवासी ग्राम व पोस्ट गडरवास तह.बाड़ी और श्री राजपाल राजपूत निवासी ग्राम पांजरा काशीराम तह.बरेली द्वारा अपना नाम निर्देशन वापस लिया गया है।

इस प्रकार उदयपुरा विधानसभा में 07 अभ्यर्थी इंडियन नेशनल कॉग्रेस पार्टी के अभ्यर्थी श्री देवेन्द्र सिंह निवासी गडरवास तह.बाड़ी चुनाव चिन्ह हाथ, भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल चुनाव चिन्ह कमल, बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी श्री कढोरी लाल निवासी खरगोन तह.बरेली चुनाव चिन्ह हाथी, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के अभ्यर्थी श्री बाबूलाल निवासी वार्ड न.-14 बरेली चुनाव चिन्ह केतली, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री महेन्द्र कुमार निवासी ग्राम सेवासनी तह.रायसेन चुनाव चिन्ह रोड रोलर, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री नरेन्द्र सिंह निवासी तरोनकलां तह.पिपरिया जिला नर्मदापुरम चुनाव चिन्ह हीरा तथा जयप्रकाश जनता दल के अभ्यर्थी श्री विनोद सिंह निवासी ग्राम धौलपुर तह.उदयपुरा चुनाव चिन्ह एयरकंडीशनर चुनाव मैदान में हैं।

 

विधानसभा क्षेत्र-141 भोजपुर से मनीष कुमार मालवीय निवासी मण्डीदीप, श्री संयम कुमार जैन निवासी मण्डीदीप तथा राधा बाई निवासी पोस्ट तामोट तहसील गौहरगंज द्वारा नाम निर्देशन वापस लिए गए हैं।

इस प्रकार भोजपुर विधानसभा में 12 अभ्यर्थी भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी सुरेन्द्र पटवा चुनाव चिन्ह कमल, इंडियन नेशनल कॉग्रेस के अभ्यर्थी राजकुमार पटेल चुनाव चिन्ह हाथ, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री मनोज चौहान चुनाव चिन्ह कांच का गिलास, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की अभ्यर्थी नयनतारा डॉ धमेन्द्र अहिरवार चुनाव चिन्ह केतली, निर्दलीय अभ्यर्थी मनोज कुमार चौबे चुनाव चिन्ह लिफाफा, जय लोक पार्टी के अभ्यर्थी श्री गुन्देश कुमार खाम्बरा चुनाव चिन्ह बल्ला, निर्दलीय अभ्यर्थी चंदन सिंह चुनाव चिन्ह अंगूर, अखिल भारतीय साम्राज्य पार्टी के अभ्यर्थी मोनु चुनाव चिन्ह फूलगोभी, निर्दलीय अभ्यर्थी सीमा पोर्ते चुनाव चिन्ह नारियल फार्म, गण सुरक्षा पार्टी के अभ्यर्थी श्री कमलेश उईके चुनाव चिन्ह एयरकंडीशनर, निर्दलीय अभ्यर्थी कैप्टन अनिल कुमार खरे चुनाव चिन्ह चूड़ियां, निर्दलीय अभ्यर्थी फूल कुमार प्रजापति चुनाव चिन्ह सिरिन्ज चुनाव मैदान में हैं।

 

 

विधानसभा क्षेत्र-143 सिलवानी से श्री हरिबाबू धाकड़ निवासी वार्ड न.-04 साकेत नगर महेशपुरम कालोनी बरेली तथा किरार कल्याण सिंह चौधरी निवासी ग्राम भोडिया तहसील बरेली द्वारा नाम निर्देशन वापस लिया गया है।

इस प्रकार सिलवानी विधानसभा में 08 अभ्यर्थी भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी श्री रामपाल सिंह निवासी रामनगर बेगमगंज चुनाव चिन्ह कमल, इण्डियन नेशनल कॉग्रेस के अभ्यर्थी श्री देवेन्द्र पटेल निवासी ग्राम खानपुर पोस्ट पलोहा तह.बेगमगंज चुनाव चिन्ह हाथ, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के अभ्यर्थी मो. तलत खान निवासी वार्ड न.-8 रायसेन चुनाव चिन्ह केतली, निर्दलीय अभ्यर्थी मुईन उद्दीन निवासी वार्ड न.-13 इस्लामपुरा उदयपुरा चुनाव चिन्ह ड्रिल मशीन, निर्दलीय अभ्यर्थी ठा. प्रदीप सिंह निवासी ग्राम अकोला तह.सोहागपुर जिला होशंगाबाद चुनाव चिन्ह फूलगोभी, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री मनोज निवासी ग्राम गैरतपुर तह.गैरतगंज चुनाव चिन्ह मोतियों का हार, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अभ्यर्थी श्री नरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम गोरखा तह.बेगमगंज चुनाव चिन्ह आरी तथा निर्दलीय अभ्यर्थी श्री देवेन्द्र निवासी ग्राम सिंगपुरा त.मंहगवां जिला भिण्ड चुनाव चिन्ह जुरावें चुनाव मैदान में हैं।

 

विधानसभा क्षेत्र-142 सांची में किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन वापस नहीं लिया गया है। इस प्रकार सांची विधानसभा में 12 अभ्यर्थी भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी डॉ प्रभुराम चौधरी चुनाव चिन्ह कमल, इण्डियन नेशनल कॉग्रेस पार्टी के अभ्यर्थी डॉ जी.सी. गौतम चुनाव चिन्ह हाथ, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री गोवर्धन जाटव चुनाव चिन्ह चारपाई, गण सुरक्षा पार्टी के अभ्यर्थी श्री अमृत बाबू नरवारे चुनाव चिन्ह बैटरी टॉर्च, बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी श्री सूरज पाल सिंह सेवानिवृत्त शिक्षक चुनाव चिन्ह हाथी, पब्लिक पालीटिकल पार्टी के अभ्यर्थी श्री मुंशीलाल सिलावट चुनाव चिन्ह पेन्सिल शार्पनर, भारतीय गण वार्ता पार्टी के अभ्यर्थी श्री उदयभान सिंह चुनाव चिन्ह बॉसुरी, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री मनोज अहिरवार चुनाव चिन्ह ब्लेक बोर्ड, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री जगत सिंह चुनाव चिन्ह बाल्टी, जनता कांग्रेस के अभ्यर्थी श्री राजन चुनाव चिन्ह नारियल फार्म, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री भीकम सिंह चुनाव चिन्ह बल्ला तथा निर्दलीय अभ्यर्थी श्री चरण सिंह चुनाव चिन्ह सेब चुनाव मैदान में हैं।

 2,249 Total Views

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शासकीय महाविद्यालय के बच्चों ने खेल सामग्री को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन,,, शिक्षकों के आपसी मतभेद के चलते बच्चे हो रहे परेशान,,,

लोकेशन भेरूंदा धर्मेंद्र योगी मों,9165626040 oplus_0 भैरूंदा। जानकारी अनुसार भेरूंदा के स्वामी

 8,482 Total Views

Search