//सिलवानी खुलासा उवेश खान//
सिलवानी विधानसभा के ग्राम कर्तोली पधारे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह
सिलवानी में शनिवार दिग्विजय सिंह ने सर्वप्रथम भगवान विरसा मुंडा जी के चित्र पर माल्यार्पण किया इसके बाद सिलवानी विधानसभा के आदिवासी नेता आदिवासी कांग्रेस प्रदेश महामंत्री बाबा साहब नीलमणि शाह के नेतृत्व में हजारों की संख्या में आदिवासी समाज ने राजा साहब का हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया इस अवसर पर राजा साहब दिग्विजय सिंह ने आदिवासी समाज की प्रमुख मांगो को बड़ी विनम्रता से सुना आदरणीय राजा साहब ने आदिवासी समाज को विश्वाश दिलाया कि कांग्रेस सरकार बनने पर आपकी मांगो को पूरा किया जाएगा साथ ही आदिवासी समाज के युवाओं ने सिलवानी विधानसभा में आदिवासी प्रत्याशी देने की मांग की इस अवसर पर पूरे क्षेत्र से बड़ी संख्या में आदिवासी बुजुर्ग जन, युवा साथी, माताएं बहनें उपस्थित रही।
दिग्विजय सिंह सहित सभी साथियों ने प्रमोद कुमार मस्कोले
के घर महुआ से बने सभी व्यंजनों का स्वाद चखा दिग्विजय सिंह की पत्नी अमृता सिंह ने भी भुज लो वाई कलिया वाई के भोजन की तारीफ की और कहां कि भविष्य में जब भी हम आपको बुलाएंगे यह सारे व्यंजन आप भोपाल में हमारे यहां वनायेगी।
इस आदिवासी संवाद कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष देवेंद्र पटेल उदयपुर विधायक देवेंद्र पटेल जीतू पटवारी विधायक राजेंद्र तोमर योगेंद्र सिंह रघुवंशी महेंद्र गोस्वामी रायसेन जिले की समस्त कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में मौजूद रहे