भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष लोधा- लोधी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने किया भव्य स्वागत
राजगढ़ पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर ज्ञान सिंह गुर्जर का लोधा लोधी समाज के प्रतिनिधि मंडल व जनपद सदस्य,विधायक प्रतिनिधि, समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष इन्दरसिंह सिंह लववंशी के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय पहुंचकर उनका भव्य दिव्य स्वागत पगड़ी शाल श्रीफल और माला मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया। और उनके यशस्वी कार्यकाल की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर ब्यावरा ,राजगढ़ ,खिलचीपुर जीरापुर, माचलपुर के विभिन्न क्षेत्रो से आये समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिनमें प्रदेश अध्यक्ष इंदरसिंह लववंशी विधायक प्रतिनिधी, प्रदेश उपाध्यक्ष एम एल लववंशी, प्रदेश महामंत्री मोहन लोधा, प्रदेश प्रचार मंत्री लखन लववंशी ,प्रदेश प्रवक्ता नरेश लववंशी, विजय मार्ट के संचालक विजय लववंशी, विक्रांत लववंशी,लालचंद लववंशी ब्लॉक अध्यक्ष खिलचीपुर , रामप्रसाद ब्लॉक अध्यक्ष जीरापुर ,मांगीलाल लववंशी ,जगदीश सरपंच सहित आदि समाजिक बंधु उपस्थित रहे।