पुलिस ने निकाला नगर में चोरों का जुलूस
आरोपियों का पुलिस रिमांड लेकर की जाएगी पूछताछ,
5 आरोपी, 1 लाख 40 हजार नगदी, 6 किलो 850 ग्राम चांदी आभूषण, 22 ग्राम सोना किया बरमद
जिले में नव वर्ष की कड़कड़ाती ठंड और घने कोहरे के बीच ब्यावरा शहर में लगातार हुई चोरियों को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. राजगढ़ जिले के ब्यावरा क्षेत्र अंतर्गत एक व्यापारी के प्रतिष्ठान सहित चोरी की अन्य दो घटनाओं का खुलासा शनिवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा द्वारा आयोजित सिटी थाने में प्रेस वार्ता में किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले की 6 पुलिस टीम द्वारा मय हथियारों के कालीसिंध नदी के किनारे फरारी काटने के ठिकानों पर दबिश देकर आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। इन आरोपियों के तीन जिलों के साथ ही दूधी, राजगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम माचलपुर सहित राजस्थान के ग्राम जरेल, ग्राम किशनपुरिया, ग्राम तीतरवासा जैसे कई क्षेत्रों से तार जुड़े हुए हैं। करीब 400 सीसीटीवी की मदद ली जाकर आरोपियों को चिन्हित किया। शत-प्रतिशत चोरी सामान का बरामद करने का दावा पुलिस ने किया हैं। आरोपियों और नगदी, सोना, चांदी के जेवरात को पकड़ने में जिले की तकनीकी टीम का भी अहम योगदान रहा है। एफएसएल द्वारा भी विवेचना में काफी सहयोग किया। वहीं पुलिस टीम ने आपसी सामंजस्य बना टीमवर्क और लगातार मेहनत से परतदर परत घटनाओं का खुलासा किया। वहीं जिला नियंत्रण कक्ष के सीसीटीवी के माध्यम से आरोपियों के आने जाने का रूट चार्ज बनाया गया। तब जाकर असली ठिकानों का पता चल पाया। घटना के बाद से ही पुलिस कप्तान द्वारा बनाई विशेष टीमों ने जिला सहित प्रदेश के बाहर भी आरोपियों पर दाबिश दी। तकरीबन 67 संदेहियों से गहन पूछताछ कर 22 को हिरसत में लिया। फरियादी द्वारा बताए गए मशरुका को चिन्हित करने के लिए एक सप्ताह तक प्रतिष्ठान के सीसीटीवी पर कार्य किया, बिल एवं बहीखाता सहित हिसाब की अनुपलब्धता, वही गहनों को गिरवी रखने एवं ब्याज पर पैसा देने के हिसाब वाली चिट बरामद कर चिन्हित पूरा माल मशरूका कब्जे में लिया गया। वहीं पकड़े गए आरोपियों में रूपेश पिता धीरसिंह कंजर उम्र 21 साल ग्राम दूधी थाना करनवास, गोविंद पिता गोंदिया कंजर उम्र 29 साल ग्राम किशनपुरिया थाना सदर जिला झालावाड़, बनकट पिता गोवर्धन तंवर उम्र 30 साल ग्राम माचलपुर थाना कोतवाली राजगढ़, राजेश पिता मोहन कंजर उम्र 19 साल ग्राम किशनपुरिया थाना सदर जिला झालावाड़, विक्रम पिता बादाम कंजर उम्र 22 साल निवासी ग्राम तीतरवासा थाना सदर जिला झालावाड़ को पकड़ा गया हैं, जिनका पुलिस रिमांड लिया गया हैं, अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश की जा रही है।