गंगा मंदिर प्रांगण में मां गंगा की प्रेरणा से पूर्वजों की स्मृति में दीप स्तंभ माला का भूमि पूजन संपन्न
नगर की अजनार नदी के तट पर स्थित मां गंगा मंदिर प्रांगण में मां गंगा की प्रेरणा से पूर्वजों की स्मृति में दीप स्तंभ माला का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ, इस कार्यक्रम की खास बात यह रही की मां गंगा की प्रेरणा से यह भूमि पूजन कार्यक्रम उनके ही शक्ति स्वरुप में नौ कन्याओं के हाथों से संपन्न हुआ , मां गंगा परिवार के संयोजक डॉक्टर मुकेश मारू ने बताया कि यह दीप स्तंभ सनातन परिवारों के 108 पूर्वजों की स्मृति में 108 दीपकों के दीप स्तंभ के रूप में निर्मित होगा यह दीप स्तंभ दोसा राजस्थान के लाल पत्थरों से बनकर गुड़ी पड़वा अर्थात नवरात्रि के प्रथम दिवस प्राण प्रतिष्ठित होगा इस दीप स्तंभ के साथ-साथ दो दीपक के लिए खम्बो की प्राण प्रतिष्ठा इसी दिन संपन्न होगी… इस कार्यक्रम में गंगा सेवा परिवार के साथ-साथ गणमान्य नागरिक एवं मातृशक्ति उपस्थिति रही