राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता ख़त्म करने को लेकर NSUI ने मुँह पर काली पट्टी ताला लगा कर किया प्रदर्शन।
ब्यावरा।।। राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता ख़त्म करने को लेकर NSUI के द्वारा मध्यप्रदेश में अलग अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा , आज राजगढ़ जिले सहित ब्यावरा शहर के ओल्ड एबी रोड पुराने बस स्टेण्ड अंबैठकर की प्रतिमा के पास NSUI जिला अध्यक्ष राहुल दांगी के नेतृत्व में राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता खत्म करने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया , विरोध प्रदर्शन में लगाए नरेन्द्र मोदी मुर्दा बाद के नारे।
1,422 Total Views