10 हजार के इनामी स्थाई वारंटी सहित दो दिन में 2 स्थाई वारंटियों को किया गिरफ्तार
ब्यावरा।। राजधानी पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा गिरफ्तारी स्थाई वारंटियों एवं फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक राजगढ़ धर्मराज (IPS) के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद एवं एसडीओपी ब्यावरा श्रीमती नेहा गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यावरा नीलेश अवस्थी के नेतृत्व में थाना ब्यावरा पुलिस द्वारा माननीय जेएमएफसी न्यायालय के लंबित चोरी के प्रकरण क्रमांक 306/2009 धारा 379 IPC के स्थाई वारंटी रंगलाल गुर्जर उम्र 63 साल निवासी ग्राम धुआडलिया थाना मनोहरथाना जिला झालावाड़ राजस्थान हाल पिपल्या थाना राजगढ़ का जोकि मनोहरथाना, कोटा कैतून, झालावाड़ राजस्थान एवं राजगढ़ में फरारी काट रहा था जिसको प्रधान आरक्षक 181 देवेन्द्र सिंह मीना द्वारा विश्वसनीय मुखविर सूचना पर बिना देरी किये पिपल्या के पठार से विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय ब्यावरा में पेश किया।
इसी प्रकार माननीय जेएमएफसी न्यायालय भोपाल के आरटी नम्बर 9549/21 धारा 138 एनआईए एक्ट के स्थाई वारंटी पंकज प्रजापति उम्र 26 वर्ष निवासी रविशंकर कॉलोनी ब्यावरा को मुखविर सूचना पर बिना देरी किये गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भोपाल में पेश किया गया।
3,794 Total Views