Rajgarh Khulasa M.P.:- सीएम शिवराज पहुंचे ब्यावरा जनसभा को किया संबोधित

सीएम शिवराज पहुंचे ब्यावरा जनसभा को किया संबोधित

एक नही ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र में 10 सीएम राइज स्कूल बनाएंगे:- सीएम शिवराज 

राजगढ़ जिले के ब्यावरा विधानसभा सीट 161 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नारायण सिंह पंवार के लिए सीएम शिवराज ने ब्यावरा नगर के पीपल चौराहा नपा कॉम्पलेक्स में जनसभा को संबोधित करते हुए

भाजपा सरकार की कई योजनाओं के बारे में बताया और कहा की मेरी बहनों अभी तो 1250 रुपए खाते में आ रहे धीरे धीरे बड़ा कर 3000 हजार रूपए महीने कर दूंगा , भाइयों चिंता न करो आपके लिए भी धीरे धीरे सम्मान निधि की राशि बढ़ाई जाएगी , सीएम शिवराज ने कहा की अगली बार एक और संकल्प हमारा प्रत्येक परिवार एक रोजगार यह हमारा संकल्प है, और बच्चो के लिए सीएम राइज स्कूल बनवा रहा हु राजा महाराजाओं के बच्चे बड़े बड़े स्कूलों में पढ़कर बड़े पदों पर पहुंचते थे , किसान भाइयों गरीब भाइयों ये सीएम राइज स्कूल एक एक बिल्डिंग 40 – 40 करोड़ की है , बेहतर स्कूल बनाऊंगा और एक दो नही 10 सीएम राइज स्कूल ब्यावरा विधानसभा में बनाएंगे मेरा लक्ष्य है हर 25-30 गांव के बीच में एक सीएम राइज स्कूल होगा , बस लेने जायेगी बस छोड़ने जायेगी और फ्रि में पढ़ेंगे फीस मामा भरवाएगा लैपटॉप में दे रहा हु,और अच्छे नंबर लाते है तो आजकल स्कूटी भी देता हु, मेडिकल इंजीनियरिंग कॉलेज में किसी भी जाति समाज के बेटा बेटी हो मेरे तो भांजे भांजिया है, उनका एडमिशन हुआ प्राइवेट हो चाहे सरकारी में उनकी फीस कितनी भी हो माता पिता नही भरवाएंगे मामा शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी की सरकार भरवाएंगी ,जिंदगी बेहतर बनाने का काम करना है , कांग्रेस ने तो सारी योजना बंद कर दी थी , अरे कपन के भी 5 हजार रूपए कांग्रेस ने छीन लिए थे जो अंतिम संस्कार के लिए दिए जाते थे, ये कांग्रेस शिकायत कर रही थी मामा चुपचाप पैसे डाल देंगे अरे चुपचाप क्यों डालूंगा डंके की चोट डालूंगा, केवल आपने घर भरे केवल आपने अपने बेटा बेटियों को आगे बढ़ाया,कमलनाथ अपने बेटे को आगे बड़ा रहे , दिग्विजय सिंह अपने बेटे को आगे बड़ा रहे है , मेरे बेटा बेटि लाखो लाख भांजे भांजी है हम इनको आगे बड़ाने के लिए काम करेंगे।

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल के आवाहन पर भव्य तिरंगा रैली,ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सैनिकों के सम्मान में तिरंगा रैली का आयोजन

भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल के आवाहन पर भव्य तिरंगा रैली, ऑपरेशन

Loading

Search