समानता बनाए रखने के लिए भाईचारा जरूरी – एसडीएम
आगामी त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न
शांति समिति की बैठक में कुर्सियां खाली दिखाई दी तो पुलिसकर्मियों को बैठा दिए
राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में आगामी त्योहारों के दौरान विभिन्न प्रशासनिक व्यवस्थाएं करने और शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से चर्चा के लिए शांति समिति की बैठक की गई. बुधवार को नगर के सिटी थाना परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता एसडीएम गीतांजलि शर्मा ने की. उन्होंने अपना विचार रखते हुए कहां की समानता बनाए रखने के लिए भाईचारा बहुत जरूरी है. संविधान की भावना के मुताबिक हमें एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए और आगामी पर्वो को भाईचारे के साथ मनाना चाहिए.
आगामी त्यौहार आ रहे जैसे होली उत्सव, होलिका दहन, रंग पंचमी, गुड फ्राइडे एवं माहे रमजान को लेकर पुलिस और प्रशासन ने तैयारिया शुरू कर दी है. इन पर्वो में ड्रोन व हाई राइज कैमरों और सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी। इसकी मदद से उडदंग करने वालो पर तत्काल कार्यवाही की जा सकेगी, पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर रखेगी, कोई भी आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया तो कार्यवाही की जाएगी।
शहर के हर क्षेत्र पर पुलिस एवं पुलिस के दो पहिया व पैदल पार्टी अलग-अलग नजर रखेगी. एसडीओपी श्रीमती नेहा गौर ने यह बात कही। माहे रमजान, होली, रंग पंचमी एवं गुड फ्राइडे आदि त्योहारों की तैयारी को लेकर अफसरों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि सभी वर्ग के लोग पर्व को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मिलजुल कर मनाएं पर्व पर कोई भी हथियार लेकर नहीं आ सकेगा। पुलिस अवैध शराब की बिक्री व परिवहन पर भी सख्त कार्यवाही करें। शराब पीकर वाहन चलने तथा ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। शहर में बिजली, पानी और साफ सफाई की चाक चोबंद व्यवस्था पर विशेष ध्यान देवें और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू होवे. इस दौरान बैठक में पूर्व विधायक रामचंद्र दांगी,नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह, भाजपा जिला महामंत्री अमित शर्मा, सदर शमीम अहमद, इकबाल हुसैन, इंदर सिंह लववंशी, राजू यादव , तहसीलदार सुभाष अलावे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी रईस खान, सिटी थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह धाकड़,थाना स्टाप, विद्युत विभाग अधिकारी, उपयंत्री रूपेश कुमार नेताम बैठक में उपस्थित रहे।
इनका कहना है
आगामी त्यौहार को लेकर कहां की समानता बनाए रखने के लिए भाईचारा बहुत जरूरी है. संविधान की भावना के मुताबिक हमें एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए और आगामी पर्वो को भाईचारे के साथ मनाना चाहिए , शांति समिति की बैठक में यातायात को लेकर जनप्रतिनिधियों के द्वारा बिंदु उठाए गए, उसके संबंध में भी पूर्व से कार्य योजना बना के राखी हुई है , क्योंकि उसमे कुछ थोडासा काम बाकी है, उसको जल्द ही हम जनता के समक्ष रखेंगे, थोड़ा सा समय दीजिए कार्यवाही निश्चित होगी :- गीतांजलि शर्मा – एसडीएम ब्यावरा
3,087 Total Views