सडक सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत लायसेंस केम्प आयोजित
सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत आज शासकीय महाविद्यालय नरसिंहगढ़ में लायसेंस केम्प का आयोजन किया गया। आयोजित केम्प में 50 छात्र-छात्राओं के लायसेंस बनाये गए। केम्प में कॉलेज के प्राचार्य श्री त्रिपाठी, सहयोगी सहायक प्राध्यापकों उपस्थित रहे। साथ ही छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने के लिये समझाईश दी गई।
आयोजित केम्प में जिला परिवहन अधिकारी (आर.टी.ओ.) ज्ञानेन्द्र वैश्य के निर्देशन में लायसेंस शाखा प्रभारी छोटेलाल जाटव एवं स्मार्ट चिप के मेनेजर नितिन वर्मा स्टॉफ उपस्थित रहे।
1,129 Total Views