रजत जयंती पर बच्चों ने जीवंत किया विद्यालय का ऐतिहासिक सफर
राजगढ़ जिले के ब्यावरा नगर में संचालित निजी संस्था आईडियल कान्वेंट हायर सेकंडरी विद्यालय में स्थापना दिवस की रजत जयंती मनाई गई इस दौरान विद्यार्थियों ने स्थापना दिवस से लेकर स्कूल की अब तक की यात्रा का मंचन से बखूबी प्रदर्शन किया कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना कर की गई तत्पश्चात गणेश वंदना पर प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को शुरू किया गया कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों ने नाट्य, नृत्य संगीत के माध्यम से विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां दी जिसमें सोशल मीडिया का अधिक इस्तेमाल,पंजाबी डांस,मातापिता को समर्पित , गुरुओं को समर्पित ,देशभक्ति गीत, एकलव्य गुरु द्रोण की कहानी एवं अंत में रावण के अहंकार का वध प्रभु श्री राम के द्वारा किया गया , विद्यालय की रजत जयंती के अवसर पर संस्था प्रमुख एम एस सैफी ने बताया की स्कूल की शुरुआत वार्ड के किराए की बिल्डिंग से हुई थी और अब यह भव्य प्रांगण बन गया है जिसका श्रेय विद्यालय के समस्त सदस्य एवं अभिभावको को जाता है जिन्होंने हम पर भरोसा कर अपने नन्हे नन्हे बच्चों को यहां पढ़ाया वही विद्यालय के संचालक जफर सैफी द्वारा बताया गया कि हम किताबी ज्ञान के साथ-साथ बच्चों को खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा दिलाते हैं ताकि उनका संपूर्ण विकास हो सके कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक रामचंद्र दांगी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सोंधिया उपस्थित रहे कार्यक्रम में सभी स्टाफ सदस्यों की मेहनत एवं बच्चों की प्रस्तुतियों से चार चांद लग गए इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्य नीलम सुखवानी ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन आमना शाह द्वारा किया गया कार्यक्रम में लगभग 2000 से अधिक अतिथि,अभिभावक गण, छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
4,977 Total Views