मतदान के लिए प्रशासनिक स्तर पर संपूर्ण तैयारिया :- निर्वाचन अधिकारी हर्ष दीक्षित
राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में 7 मई को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासनिक स्तर पर संपूर्ण तैयारी कर ली गई है राजगढ़ जिले की पांचो विधानसभा क्षेत्र में सामग्री वितरण का कार्य किया जा रहा है पीजी कॉलेज ब्यावरा में मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण किया जा रहा राजगढ़ जिले मे 1379 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे, सर्व सुविधायुक्त आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए है जिले में शांति एवं निष्पक्ष मतदान करने के उद्देश्य से रिजर्व व सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए जो मतदान दलों के सतत संपर्क में रहेंगे और मतदान दलों के सहयोग व समन्वय के साथ कार्य करेंगे। अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान करने के उद्देश्य से कानून व्यवस्था नियंत्रण के लिए राजस्व अधिकारियों को कार्यपालन मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गये सीसीटीवी कैमरे एवं अतिरिक्त पुलिस बल द्वारा सतत निगरानी रखी जाएगी। मतदान प्रक्रिया के संचालन में किसी प्रकार का एरर आता है तो उसके समाधान के लिए सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ एक-एक मास्टर ट्रेनर की नियुक्त किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर हर्ष दीक्षित।
3,153 Total Views