बोड़ा पुलिस ने 2 नाबालिक बच्चों को ढूंढकर किया परिजनों के सुपुर्द
राजगढ़ जिले के बोडा थाना अंतर्गत फरियादी बोडा निवासी रिंकू यादव ने सूचना दी कि उसके दो बच्चे चित्रांश 5 साल और लड़की गिरिशा 3 साल घर से होली खेलते खेलते कहीं चले गए परिजनों ने सभी जगह बच्चो की तलाश की मगर कहीं पता नहीं चला, तत्काल बोड़ा पुलिस को सूचना दी बोड़ा पुलिस ने तुरंत सभी रास्तों पर बच्चों को तलाश किया सभी जगह पूछताछ की, बोडा थाना प्रभारी निलेश अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया की बच्चे नरसिंहगढ़ रोड स्थित ग्राम चोरखेड़ी पर जाते हुए दिखाई दिए ग्राम चोरखेड़ी से दोनों बच्चों को पकड़कर थाना लेकर आये और दोनों बच्चो को उनके परिजनो के सुपुर्द किया।
11,002 Total Views