पिपलोदी रोड पर ट्रैक्टर ट्राली पलटने से हुआ हादसा , 9 से अधिक लोगों की मौत की सूचना
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से करीब 9 से अधिक लोगों की मौत होने की सूचना । बताया जा रहा है कि बारात राजस्थान के झालावाड़ से राजगढ़ आई थी। मौत का आंकड़ा अभी और बड़ सकता है। घटनास्थल पर एसपी-कलेक्टर मौजूद हैं।
जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना पीपलोदी रोड पर हुई जहा ट्रेक्टर ट्राली पलटने से ट्रेक्टर में बैठे लोग ट्रेलिवक नीचे दब गए । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम के साथ एसपी और कलेक्टर मौके पर पहुंचे है। सभी मृतक और घायलों को 8 से 9 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। इस हादसे में कितने लोग घायल हुए अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल, पुलिस रेस्क्यू कर सभी को स्थानीय लोगों की सहायता से अस्पताल पहुंचा रही है। , वही कलेक्टर भी जिला अस्पताल पहुंचे जहा उपचार के लिए घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
4,177 Total Views