दो युवकों की मेन चौराहे पर सरेआम जमकर पिटाई का वीडियो सामने आया।
राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर मे आज दो युवकों की मेन चौराहे पर सरेआम जमकर पिटाई की गई पिटाई कर रहे बुजुर्ग व उनके बेटे के मुताबिक वह वार्ड क्रमांक तीन में रहते है । मोहल्ले के पीछे अवैध कच्ची शराब बिकती है मेरे पिताजी सुबह शौच के लिये गये थे इन दो युवकों ने शराब पीने के पैसे मांगे व मारपीट कर जेब मे रखे पैसे छुड़ा लिया जब बेटे को इस घटना की सूचना मिली तो अपने साथियों की मदद से दोनो युवकों को पड़कर जमकर धुनाई की व मौके पर पहुँची पुलिस के हवाले किया ।पुलिस दोनो को थाने लेकर गई है व फरियादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करेगी।।