जमीनी विवाद को लेकर अर्धनग्न कर पीटा,वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
जमीनी विवाद में मारपीट करने वाले आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने की कार्यवाही
एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही
शेष आरोपी शीघ्र गिरफ्तार किये जायेंगे
वायरल वीडियो में देखा जा रहा कि एक व्यक्ति बाइक पर बैठा है दो लोग एक व्यक्ति को बाइक पर उठाकर रक रहे है वही साथ में एक लड़का भी वीडियो में अर्धनग्न दिखाई दे रहा।
राजगढ़ जिले के थाना नरसिंहगढ़ में फरियादी प्रभुलाल पिता मांगीलाल धाकड़ 55 साल निवासी नंदगांव ने अपने लड़के अमित के साथ रिपोर्ट दर्ज कराई कि आज सुबह करीब 9:30 बजे मैं अपने लड़के अमित के साथ अपनी मोटरसाइकल से थाने नरसिंहगढ़ आ रहा था। कल हमारे सोयाबीन विवाद का समाधान करने थाने से पुलिस पहुंची थी। आज नरसिंहगढ़ जाते समय रास्ते में तीन आरोपियों ने मोटरसाइकिल रोक कर चाबी छीन ली और गली गलोच करने लगे और मारपीट कर, कपड़े फाड़ दिए। उक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध थाना नरसिंहगढ़ पुलिस द्वारा त्वरित वैधानिक कार्यवाही करते हुए गंभीर धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। एक आरोपी सुरेंद्र धाकड़ को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जा रहा है शेष आरोपी भी जल्द गिरफ्तार किए जायेंगे।
नरसिंहगढ़ एसडीओपी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रभुलाल एडवोकेट है जो नॉन प्रैक्टिस है उसके ससुराल में उसकी पत्नी के नाम से कोई जमीन है या उन्होंने ली है ,पत्नी के परिवार के लोग है जो इनको कब्जा देने को लेकर डिस्ट्रिब्यूट कर रहे है एक फेक्ट यह है, दूसरा फेक्ट यह है इन दोनों के बीच में 250 रिवेन्यू अधिनियम का प्रकरण एक केस ऑल रेडी प्रचलन में है इन्होंने जो सोयाबीन बोया है उसको लेकर दूसरा पक्ष कहता है की हमारे हिस्से में तुमने सोयाबीन बोया है वो गलत है वो सोयाबीन हम काटेंगे, उसको लेकर यह विवाद दोनों पक्ष में हुआ है , थाना नरसिंहगढ़ में धारा 365 , 342 सहित अन्य धारा में मामला दर्ज कर लिया गया है।
1,986 Total Views