Rajgarh Khulasa M.P.- क्राइस्ट कॉलेज के डायरेक्टर ने कहा ABVP कोई कलेक्टर है, गुंडे बदमाश घुस आये कॉलेज में

क्राइस्ट कॉलेज के डायरेक्टर ने कहा ABVP कोई कलेक्टर है, गुंडे बदमाश घुस आये कॉलेज में

में सबको सेट कर सकता हूं, मेरी पहुंच बहुत ऊपर तक है, जो मेरे हिसाब से नहीं चलेगा उसे रेस्टीगेट कर दूंगा – चेयरमैन

विधायक ने कॉलेज संचालक को लगाई फटकार

क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र दांगी ने क्राइस्ट कॉलेज संचालक को शांति समिति की बैठक के बाद लगाई फटकार कहां लूटने का काम करोगे तो बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

ब्यावरा।। राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर के भोपाल बायपास नरसिंहगढ़ रोड पर स्थित क्राइस्ट कॉलेज मैं शुल्क को लेकर अनियमितताओं का मामला सामने आया है ,छात्रों की सूचना पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रतिनिधिमंडल क्राइस्ट कॉलेज ब्यावरा पहुंचा था जहां उन्होंने छात्रों की सूचना के आधार पर कॉलेज के चेयरमैन से मनमाने ढंग से वसूली जा रही शुल्क के विषय में चर्चा की जिस पर कालेज के चेयरमैन का अहंकारी रवैया देखने को मिला चेयरमैन का कहना था कि मेरे पास पावर है मेरी पहुंच केंद्रीय गृहमंत्री तक है मैं सबको सेट कर सकता हूं, बताया जा रहा है कि कॉलेज में एडमिशन के समय जिन छात्रों ने प्रवेश लिया था उनसे जितनी शुल्क की बात की गई थी उससे अधिक शुल्क वसूली जा रही है साथ ही कॉलेज की शुल्क का कोई निर्धारण नहीं है अलग-अलग छात्रों को अलग-अलग शुल्क बताई जाती है , एडमिशन के समय छात्रों से प्रैक्टिकल शुल्क, एडमिशन शुल्क एवं असाइनमेंट शुल्क निशुल्क करने की बात कहीं गई थी किंतु अब उन पर दबाव बनाकर शुल्क जमा करने के नोटिस दिए जा रहे व लेसन प्लान किट के नाम पर अलग से ₹10000 रुपए जमा करवाए जा रहे हैं, छात्रों द्वारा कॉलेज से मांग की गई थी कि शुल्क निर्धारण कर सूचना पटल पर लगाया जाए , किंतु कॉलेज के चेयरमैन द्वारा डराया और धमकाया जा रहा है साथ ही अधिक शुल्क देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है और अपनी पावर का खौफ दिखाकर सबको सेट करने की बात कही जा रही है साथ ही विद्यार्थियों को चेतावनी देकर कहा जा रहा है कि जो मेरे हिसाब से नहीं चलेगा उसको मैं रेस्टीगेट कर दूंगा जिस पर विद्यार्थी परिषद ने संज्ञान लेते हुए प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है ।

कॉलेज प्रवंधक ने कहा abvp कोई कलेक्टर है, गुंडे बदमाश घुस आये कॉलेज में

जब मीडिया ने डॉ. सुशील प्रसाद कॉलेज डायरेक्टर से बात की तो उन्होंने मीडिया के कैमरे के सामने कहा की में किसी को नही जानता कॉलेज में गुंडे बदमाश घुस आये थे , ABVP कोई कलेक्टर है, पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस आई।

इनका कहना है।

विद्यार्थियों से मनमाने तरीके से फीस वसूलना और चेयरमैन का अहंकारी रवैया ठीक नहीं है इसको लेकर विद्यार्थी परिषद क्राइस्ट कॉलेज के बाहर कल चक्का जाम करेगी, abvp ने उग्र आंदोलन करने व प्रदर्शन करने को लेकर सूचना व बैनर पोस्टर सोशल मीडिया पर डाले- अमन व्यास – जिला संयोजक

इनका कहना है

सविंधान के चौथे स्तंभ मीडिया को दलाल बोला जाना अनुचित है इसको लेकर कल विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी। – किशन बैरागी – नगर मंत्री

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajgarh Khulasa MP:- वरिष्ठ अधिकारियों के नाक तले संचालित बिना मान्यता रजिस्ट्रेशन के ब्यावरा में चल रहा सागर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला की मौत

बिना मान्यता रजिस्ट्रेशन के ब्यावरा में चल रहा सागर हॉस्पिटल में इलाज

Loading

समाज सेवक गणेश नाईक यांनाही युवा अधिकारी पद मिळाल्याने कार्यकर्त्यांमध्ये उत्साहाचे वातावरण निर्माण झाला.

क्राईम रिपोर्ट शुभम मिश्रा कल्याण समाजसेवक गणेश नाईक कल्याण यांच्या कार्याने लहानांपासून

Loading

के. एम. अग्रवाल महाविद्यालय कल्याण प्राचार्य Dr. अनिता मन्ना यांची पदवी बोगस डॉक्टरेट शिक्षण विभाग करनार का कारवाई?

क्राईम रिपोर्टर शुभम मिश्रा कल्याण: के .एम .अग्रवाल कला वाणिज्य विज्ञान महाविद्यालय

Loading

Search