कांग्रेस सरकार में ही मिलेगें युवाओं को रोजगारः पुरषोत्तम दांगी
कांग्रेस प्रत्याशी को मिल रहा जनता का आशीर्वाद
जिले की विधानसभा 161 से कांग्रेस उम्मीदवार पुरषोत्तम दांगी लगातार मतदाताओं से सीधे संपर्क करते हुए कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने की अपील कर रहे है। लगातार कई गांवो का दौरा करते हुए रविवार-सोमवार को कांग्रेस उम्मीदवार श्री दांगी ने ब्यावरा विधानसभा इलाके के विभिन्न ग्राम गुजरीबे, पनाली, रलयवती, राजपुरा, बख्तारपुरा, कुशलपुरा, सुआहेड़ी, मोर्चाखेड़ी, सुंदरहेड़ा सहित कई ग्रामों में पहुंचे। वहां पर श्री दांगी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम ग्राम भ्रमण करते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस मौके पर कांग्रेस उम्मीदवार पुरुषोत्तम दांगी ने नुक्कड़ सभा में कहा कि पिछले 18 वर्षो में भाजपा शासन काल में भ्रष्टाचार कई गुना बढ़ गया है। युवाओं की भर्ती प्रक्रिया में जमकर घोटोले हुए है। इससे युवाओं का भविष्य अंधकार में लटक गया है। उन्होने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त शासन के लिए फिर से हमे कांग्रेस सरकार का चुनाव करना चाहिए। इसके साथ ही कांग्रेस उम्मीदवार पुरषोत्तम दांगी ने कांग्रेस द्वारा दी गई पांच गारंटियों का भी उल्लेख करते हुए कहा कि इस गारंटियों के तहत समाज के हर वर्ग को लाभ पहुंचेगा। इस संघन जनसंपर्क में उनके साथ विधायक रामचंद्र दांगी, जिला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह सौंधिया, पूर्व नपाध्यक्ष डाॅ भारत वर्मा, पूर्व जनपद अध्यक्ष विजयबहादुरसिंह, कांग्रेस नेता लक्ष्मीनारायण यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
2,447 Total Views