Monday, 4 March, 2024

Rajgarh Khulasa M.P.:- अपराधियों में खौफ हो पर गरीबों को न्याय दिलाने में संवेदनाए भी हो : राज्यमंत्री श्री पंवार

अपराधियों में खौफ हो पर गरीबों को न्याय दिलाने में संवेदनाए भी हो : राज्यमंत्री श्री पंवार

“कानून सबके लिए है और कानून से ऊपर किसी को न समझा जाए, पुलिस परिवार में भी हमारे लोग”

कानून लोगों की सुरक्षा और अपराधियों को सजा दिलाने के लिए है। पुलिस का खौफ अपराधियों पर बरकरार हो लेकिन गरीब को न्याय दिलाने में पुलिस की भूमिका संवेदनशील होना चाहिए। पुलिस परिवार के लोग हमारे अपने लोगों के बीच से ही है और पुलिस मित्रवत व्यवहार करे यह भी उनके दायित्व का हिस्सा है। गरीबों को न्याय मिले और अपराधों पर अंकुश लगे यही अपेक्षाए आम लोग पुलिस प्रशासन से करते है। पुलिस का काम नागरिकों की सुरक्षा के साथ अपराधों पर अंकुश लगाने का होता है लेकिन लोग कानून पर अमीरों का राज और गरीबों पर कानून की गाज से लगाते है लेकिन बहुत हद तक इसमें बदलाव आया है। देश के कानूनों में व्यापक फेरबदल हुए है और अंग्रेजों की पद्धति को बदला गया है। कानून सबके लिए है लेकिन कानून से ऊपर कोई नही होना चाहिए। यह रविवार को पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग नारायण सिंह पंवार ने पुलिस मैस सिटी थाने ब्यावरा में व्यक्त किए।

   श्री पंवार ने बताया कि गरीबों को न्याय दिलाने मोदी जी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने अंग्रेजों के समय स्थापित हुए अनेक कानूनों में बदलाव किया है जिसका लाभ गरीबों को न्याय दिलाने में मिलेगा। एक समय था जब पुलिस प्रभावी लोगों के दबाव में काम करती थी लेकिन आज परिस्थितियां बदली है और पुलिस को गरीबों को न्याय दिलाने के लिए किसी तरह का दबाव नहीं है क्योंकि हम यह मानते है कि कानून सबके लिए है और उससे ऊपर कोई नहीं है। अपराधियों में पुलिस का खौफ हो और नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता मिले इसी तरह की अपेक्षा पुलिस प्रशासन से की जाती है।

आमजन को भी पुलिस के साथ मित्रवत व्यवहार करना चाहिए। एक दशक पहले जो पुलिस के बारे में भ्रांतिया थी अब उसमें सुधार आया है।

सामाजिक कुरूतियां अपराध में बाधक

   समाज में कुछ कुरूतियां अपराधियों को जन्म देने के लिए सहायक होती है। जिले में नातरा एवं झगड़ा प्रथा ऐसी ही कुछ कुरूतियां है जो सामाजिक विद्वेश पैदा कर अपराधों को जन्म देती है। पुलिस प्रशासन सहित स्वयंसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन के सहयोग से इन कुरूतियों के खिलाफ जनजागरण अभियान भी चलाए है लेकिन अपेक्षाकृत सुधार अभी आना बाकी है। समाज का अंग होकर समाज के बीच रहने वाली पुलिस व्यवस्था आमजन की सुरक्षा के दायित्व को पूरा करती है। पुलिस के साथ आपका सहयोग जहां अपराधों पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण साबित होता है वही पुलिस का संबल भी होता है। यह बात पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीओपी श्रीमती नेहा गौर ने कही।

दायित्व निर्वहन में कमी नहीं होगी

जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिटी थाना प्रभारी वीरेन्द्र धाकड़ ने कहा कि अपराधों में कमी लाने के प्रयास पुलिस का होता है और अपने दायित्व निर्वहन में पुलिसकर्मी कमी नहीं रखते, लेकिन जनसहयोग भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अनेकों बार लोगों को आपराधिक तत्वों का पता होने के बावजूद वो पुलिस के सामने नहीं आना चाहते जिससे पुलिस का दायित्व ज्यादा बढ़ जाता है। आमजन पुलिस का सहयोग करें तो निश्चित रूप से आपराधिक तत्वों को शीघ्र पकडऩे में मदद मिलेगी।

इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री अमित शर्मा, राजू यादव , नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह सहित अनेक भाजपा नेता एवं नगर के प्रबुद्ध नागरिक सहित एसडीएम गीतांजलि शर्मा, सीएमओ रईस खान,व पत्रकार गण एवं अन्य अधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहे।

 1,903 Total Views

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शासकीय महाविद्यालय के बच्चों ने खेल सामग्री को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन,,, शिक्षकों के आपसी मतभेद के चलते बच्चे हो रहे परेशान,,,

लोकेशन भेरूंदा धर्मेंद्र योगी मों,9165626040 oplus_0 भैरूंदा। जानकारी अनुसार भेरूंदा के स्वामी

 8,515 Total Views

Search