ग्राम निमोरा के रहवासियों ने पंचायत सचिव पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, जिला कलेक्टर को दिया आवेदन
रायसेन। सिलवानी तहसील के ग्राम पंचायत शालावरू अंतर्गत आने वाले ग्राम निमोरा के रहवासियों ने पंचायत सचिव पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए रायसेन जिला कलेक्टर को आवेदन सौंपा है।रहवासियों ने आरोप लगाया कि मनरेगा योजना के तहत वर्ष 2024–25 में स्वीकृत कार्यों—खेत तालाब, नाली, रपटा, मार्ग एवं तालाब निर्माण—को सचिव ने सही ढंग से नहीं कराया। शिकायतकर्ताओं के अनुसार सचिव ने मात्र 30% राशि खर्च कर कार्यों की रूपरेखा बनवाई और उसे पूर्ण दर्शा दिया।
आवेदन में बताया कि श्री रामदास/रामप्रसाद के खेत तालाब को 40 हजार की लागत से अधूरा बनवाकर 1 लाख 80 हजार रुपए का खर्च दिखा दिया गया। वहीं, कई हितग्राहियों के नाम पर तालाब स्वीकृत कराकर मजदूरों के खातों में राशि डाली गई और बाद में सचिव एवं सहयोगियों ने मजदूरों से वह पैसा वापस ले लिया। ग्रामीणों का कहना है कि यह सीधा भ्रष्टाचार है और गरीब मजदूरों के हक का पैसा छीना गया है। सभी ग्रामवासी जिला कलेक्टर से मांग कर रहे हैं कि पूरे मामले की जांच हेतु विशेष दल गठित किया जाए और दोषी सचिव एवं संबंधित लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।