विधायक ने कहा शिवराज सरकार किसानों की सरकार है,सर्वे कराकर किसानों को दी जाएगी राशि।
रायसेन। सिलवानी विधायक रामपाल सिंह ने जैसा कि पिछले 2 दिनो से मानसून खराब होने की वजह से सिलवानी विधानसभा के कुछ ग्रामों में अचानक बारिश होने के कारण किसान भाइयों की फसल क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसके लेकर उन्होंने पहले दिन ही सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिए थे कि मौके पर पहुंचकर पटवारी तहसीलदार गिरदावर कोटवार एवं सचिव रोजगार सहायक निरीक्षण करें एवं जिन किसान भाइयों का नुकसान हुआ है उसको तत्काल निरीक्षण कर उनका मुआयना करें। जिससे कि हमारे क्षेत्र के किसान भाइयों को उनके नुकसान की पूरी पूरी भरपाई मिल सके। जिसको लेकर आज वह सिलवानी के ग्राम कुंवर पिपरिया, सियरमऊ ,डाबरी सहित अन्य ग्रामों में पहुंचकर किसानों से बातचीत की एवं मौके पर उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी कि किसी भी किसान का जो भी नुकसान हुआ है उसका तुरंत सर्वे कराएं एवं एक भी किसान छोटा या बड़ा इस समय होने वाली अचानक बेमौसम बरसात एवं ओला की वजह से जितना भी नुकसान हुआ है। उनकी तत्काल पूरी रिपोर्ट बनाकर प्रशासन को भेजें। जिससे कि हमारे किसान भाइयों को मुआवजा मिल सके। वही उन्होंने किसान भाइयों से बीच पहुंचकर उनको सांत्वना भी दी कि आपकी एक-एक दाने की कीमत आपको दी जाएगी। आप इस बात की चिंता ना करें। आज भाजपा सरकार आदरणीय नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री जी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में आपके फसल का जो भी नुकसान हुआ है उसका पूरा पूरा हर्जाना आपको जल्द से जल्द दिया जाएगा। वही विधायक रामपाल सिंह ने किसानों से कहा की आप की चिंता करने की जरूरत नहीं है केंद्र और प्रदेश की सरकार और शिवराज सिंह चौहान को किसानों की चिंता है। ये भाजपा सरकार किसानों की सरकार है। कोई भी किसान चिंता न करे सर्वे कराकर सभी को उचित राशि दिलाई जावेगी।