खुरई खुलासा | सुरेश आचार्य
खुरई || निकाय क्षेत्र में आई.यू.पी.डी.(एकीकृत शहरी विकास परियोजना )अंतर्गत एवं ADB अर्बन डेवलपमेंट बैंक की सहयता से 06 बहुउद्देशीय भवनों के निर्माण कार्यों हेतु मप्र अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा ठेकेदार मेमर्स अनुज इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड को दिनांक 9/03/24 को कमीशनिंग पत्र जारी किया जा चुका है,जिसके पालन में आज संबंधित ठेकेदार मेसर्स अनुज इंफ्रा द्वारा सागर रोड बस स्टैंड के पास फेसिलिटेशन सेंटर (जनसुविधा केंद्र),खिमलासा रोड पर रेंटल हाउसिंग प्रोजेक्ट,एवं बीना रोड मिशन अस्पताल के पास स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स सहित सभी स्थानों पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है,जिनकी निर्माण लागत लगभग 80 करोड़ रूपए है….
दरअसल निकाय क्षेत्र खुरई में स्वीकृत एकीकृत शहरी विकास परियोजना के विभिन्न अधिसंचना विकास के कार्य स्वीकृत हुए हैं, जिसमें आज संबंधित ठेकेदार द्वारा लगभग 80 करोड़ रुपए की लागत के कार्यों का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है…!!
जानकारी देते हुए नगर पालिका परिषद खुरई के सहायक यंत्री कुलदीप रघुवंशी,उपयंत्री कपिल मोर ने बताया कि खुरई नगर पालिका क्षेत्र में 06 बहुउद्देशीय भवनों का निर्माण होना हैं,जिनका आज संबंधित निर्माण एजेंसी द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया हैं।
उक्त कार्य मप्र अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा एकीकृत शहरी विकास परियोजना अंतर्गत ADB अर्बन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से होना है…..!!
3,495 Total Views