Khurai MP Khulasa ll जल आपूर्ति व्यवस्था को लेकर नगर पालिका परिषद खुरई द्वारा युद्ध स्तर पर चलाई जा रही कार्ययोजना

खुरई, सागर खुलासा || नगरीय निकाय क्षेत्र में आई.यू. पी.डी.अंतर्गत ए.डी.बी. ADB की सहायता से विभिन्न निर्माण कार्य प्रगतिरत हैं,जिनमें सी.सी.सड़कों का निर्माण,नालों नालियों का निर्माण,रोड चौड़ीकरण,स्ट्रीट लाइट कार्य,डिवाडरिंग कार्य सहित सौंदर्यकरण के विभिन्न कार्य प्रगति की स्थिति में हैं….!

आज इन्हीं कार्यों की प्रगति स्थिति को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गेश सिंह एवं सहायक यंत्री कुलदीप रघुवंशी ने पठारी मार्ग नवोदय विद्यालय के पास बनने वाले मार्ग एवं नाली के निर्माण कार्य का,जेल रोड पर बनने वाले रोड सहित नाले निर्माण के कार्य तथा वायपास मार्ग रीठौर के पास बनने वाले बड़े नाले का स्थिति अवलोकन किया तथा कार्य प्रगति को देखते हुए संबंधितों को निर्माण संबंधी जरूरी निर्देश दिए नगर पालिका अधिकारियों ने कार्य में तेजी लाने,उच्च मापदंड तय करते हुए निर्माण कार्य करने के निर्देश भी संबंधित निर्माण एजेंसी के अधिकारियों इंजीनियर,ठेकेदार एवं संबंधित सदस्यों को दिए हैं….!

जल आपूर्ति व्यवस्था को लेकर चिंतित है नगर पालिका परिषद खुरई जिसके निवारण के लिए युद्ध स्तर पर कार्ययोजना पर कार्य किया जा रहा है…..

 

विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए नगर पालिका के अधिकारी अमृत 2.0 योजना अंतर्गत नगरीय निकाय क्षेत्र में होने वाली जल आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा करने हनौता बांध पहुंचे…!

अधिकारियों ने नदी से लेकर इंटेकवेल तक जल आपूर्ति व्यवस्था हेतु बिछाई जाने वाली नवीन पाइप लाइन हेतु मार्ग अवलोकन किया पाइप लाइन हेतु ले-आउट डलवाने,सहित आवश्यक कार्यवाही की गई है….!

उक्त पाइप लाइन के बिछने से नदी का पानी इंटेकवेल तक आसानी से पहुंच सकेगा साथ ही निकाय में निरंतर बढ़ रही जल की खपत हेतु व्यवस्था सुनिश्चित हो जायेगी….!

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search