Khargone mp khulasa//बसंत पंचमी पर सेन समाज द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित, 12 जोड़ों का मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत हुआ विवाह संपन्न

संजय सराठे

मो – 7509116765

बसंत पंचमी पर सेन समाज द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित, 12 जोड़ों का मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत हुआ विवाह संपन्न

भारतीय सेन समाज जिला खरगोन द्वारा बसंत पंचमी के पुनीत पावन अवसर पर आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन के मुख्य अतिथि विधायक पूर्व मंत्री सचिन यादव जितेंद्र ताराचंद पटेल करही पदलिया उद्योगपति सचिन सेन कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष जननायक कर्पूरी ठाकुर ओबीसी संगठन पलसूद बड़वानी पिछड़ा वर्ग महापंचायत के प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ कंस्ट्रक्शन यूनिट के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक चौहान सागौर सुभाष वर्मा सेन अध्यक्ष भारतीय सेन समाज ओंकारेश्वर क्षेत्र न्यास मध्य प्रदेश सेन धर्मशाला म. प्र. गुजराती सेन समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष गुड्डू पहलवान डीकठन सहित कई सम्मानित अतिथि उपस्थित थे इस अवसर पर 12 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत संपन्न हुआ अशोक चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की रामनवमी के पुनीत पावन अवसर पर उज्जैन में मात्र 11000 रुपए के अंदर सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है आप सभी बंधु सादर आमंत्रित हैं सुभाष वर्मा सैन ने संबोधित करते हुए कहा कि संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जन्म जयंती 25 अप्रैल के पुनीत पावन अवसर पर संत शिरोमणि सेन जी महाराज चौराहा पर 21 जोड़ों का निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है आप सभी बंधु सादर आमंत्रित हैं जोड़ों का पंजीयन 10 मार्च तक किया जावेगा इस अवसर पर देवनारायण सेन ट्रस्ट अध्यक्ष कसरावद सामूहिक विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष दिलीप सेन कसरावद सेन समाज कसरावद के अध्यक्ष संजय सेन ओंकारेश्वर धर्मशाला ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष भगवान सेन ट्रस्टी राधेश्याम सेन चीखल्दा ट्रस्टी राकेश सेन धरगांव ट्रस्टी राहुल श्रीवास, मुकेश श्रीवास मंडलेश्वर पूर्व अध्यक्ष मधु सेन रामेश्वर सेन चंद्रशेखर सेन बालसमंद इस अवसर पर सचिन सेन पालसुद द्वारा भगवान सेन मोगांव मंडलेश्वर को जननायक कर्पूरी ठाकुर ओबीसी संगठन का जिलाध्यक्ष जितेंद्र द्वारकाभाई सेन कावड़िया को जननायक कर्पूरी ठाकुर ओबीसी संगठन के युवा प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया उन्होंने नियुक्ति प्रदान की इस अवसर पर सुभाष वर्मा सेन अध्यक्ष भारतीय सेन समाज ओंकारेश्वर क्षेत्र न्यास मध्य प्रदेश द्वारा विधायक सचिन सेन से निवेदन किया कि अपने ₹100000 ओंकारेश्वर में दिया था हमने 5 करोड़ की धर्मशाला ओंकारेश्वर में बना दी अब यहां कसरावद में जमीन हमने खरीद ली है यहां पर सामुदायिक भवन बनाने की जवाबदारी आपकी है इस अवसर पर श्री सचिन सेन विधायक द्वारा 10 लख रुपए की राशि का पत्र प्रदान किया गया वह नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा धर्मशाला निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई कार्यक्रम का संचालन सुभाष वर्मा सेन ने किया आभार दिलीप सेन कसरावद ने माना

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुंबई विश्वविद्यालय का गजब कारनामा मगध विश्वविद्यालय बिहार के नाम पर फर्जी पीएचडी से शिक्षक नियुक्ती और प्रोफेसर के पद पर पदोन्नती तक

कल्याण स्थित के.एम. अग्रवाल महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग के शिक्षक पांडे

Loading

राजधानी ट्रेन दिल्लीहून मुंबईला पोहोचली, त्यात कोणीही नेता किंवा सहावा नव्हता, त्यानंतर फुलांचे हार घालून स्वागत केले, लाडूही वाटण्यात आले.

नवी दिल्ली.  निजामुद्दीनहून निघाल्यानंतर राजधानी एक्स्प्रेस मुंबईतील सीएसएमटी स्थानकात पोहोचल्यावर तिचे जंगी

Loading

Search