Bhopal MP khulasa//स्व नंदकिशोर वर्मा को श्रद्धांजलि – समाजसेवा और नेतृत्व के आदर्श का किया स्मरण

स्व नंदकिशोर वर्मा को श्रद्धांजलि – समाजसेवा और नेतृत्व के आदर्श का किया स्मरण

भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य शिल्पी मंडल के पूर्व अध्यक्ष स्व वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु भोपाल स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के सभागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का संचालन रामदयाल दशोरे ने किया, जबकि सूत्रधार की भूमिका कमलेश सेन (सदस्य – रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति, पश्चिम मध्य रेलवे) ने निभाई। उन्होंने स्वर्गीय वर्मा के समाजसेवी योगदान, उनके नेतृत्व तथा जनहित के लिए किए गए कार्यों को विस्तार से स्मरण कराया।इस अवसर पर प्रदेशभर से बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु और गणमान्यजन उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, संगठन मंत्री हितानंद शर्मा, विधायक एवं महामंत्री भगवानदास सबनानी, मध्यप्रदेश राज्य सिलाई कला मंडल अध्यक्ष मनोहरलाल महेश्वरी, नगर पालिका परिषद रायसेन अध्यक्ष के प्रतिनिधि जमुना सेन, सहित ओमप्रकाश सेन, नरेश सराठे, गौरव सेन, बृजकिशोर वर्मा, टीकाराम सेन सागर, बालकिशन सेन सागर, नंदलाल नापित शहडोल, संजीव माथुर, हीरालाल श्रीवास, राधावल्लभ सेन, राजेंद्र तंवर, शंभूदयाल सेन, राजेश सेन एवं अनेक सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।वक्ताओं ने एकमत होकर कहा कि स्वर्गीय वर्मा न केवल सेन समाज, बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणास्रोत थे। उनकी त्याग और सेवा-भावना भावी पीढ़ियों को हमेशा जनसेवा के लिए प्रेरित करती रहेगी।कार्यक्रम के अंत में मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई और उपस्थित जनों ने उनके अधूरे कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महाकाल के देसी दीवाने दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा शस्त्र पूजन आयोजन किया गया श्यामपुर इमली खेड़ा रोड

श्यामपुरMPराजकुमार मेवाड़ा श्यामपुर महाकाल के देसी दीवाने समिति के द्वारा शस्त्र पूजन

Loading

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल श्यामपुर प्रखंड के ग्राम बैरागढ़ खुमान द्वारा शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया

श्यामपुरMPराजकुमार मेवाड़ा हैडिंग//अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल प्रखंड श्यामपुर के ग्राम

Loading

Search