शरीक मछली के गुर्गे पर बीजेपी नेताओं और मंत्री सारंग के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का आरोप, बीजेपी नेताओं ने थाना अशोका गार्डन एवं थाना क्राइम ब्रांच को सौंपा ज्ञापन
राजधानी भोपाल के थाना अशोका गार्डन क्षेत्र में गुरुवार को भाजपा नेताओं ने थाना प्रभारी और थाना क्राइम ब्रांच को ज्ञापन सौंपा। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि शरीक मछली का गुर्गा शैलेश सिंह ने सोशल मीडिया पर भाजपा नेताओं और प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ अभद्र और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है।भाजपा नेताओं ने बताया कि शैलेश सिंह वही व्यक्ति है, जिसने पूर्व में अभिषेक नामक युवक को “सर तन से जुदा” करने की धमकी दी थी। इस बार सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में मंत्री विश्वास सारंग और पार्टी नेताओं के लिए अपशब्द लिखे गए हैं, जिससे पार्टी और मंत्री की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है।भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। ज्ञापन में विशेष रूप से मांग की गई है कि आरोपी शैलेश सिंह की अभद्र टिप्पणियों की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए। भाजपा नेताओं ने वायरल पोस्ट की छायाप्रति भी पुलिस को सौंपी है।अब सबकी निगाहें थाना अशोका गार्डन पुलिस और क्राइम ब्रांच पर टिकी हैं कि इस पूरे मामले में क्या कार्रवाई की जाएगी या फिर पुलिस प्रशासन मामले को दबाने की कोशिश करेगा।।