राजधानी के वार्ड क्र 68 बूथ क्र 65 में सुनी pm नरेंद्र मोदी की मन की बात
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के वार्ड 68 बूथ क्रमांक 65 स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का श्रवण किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अंशुल तिवारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवा, महिलाएं एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। एवं सभी लोगों ने अंशुल तिवारी का पुष्प हार से स्वागत किया,
कार्यक्रम के दौरान लोगों ने प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रहित एवं जनकल्याण से जुड़े विचारों को ध्यानपूर्वक सुना और उनसे प्रेरणा लेने का संकल्प लिया।
मंदिर परिसर में कार्यक्रम के बाद लोगों ने चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के संदेश समाज में जागरूकता और सकारात्मक सोच पैदा करते हैं। उपस्थित जनों ने देश की प्रगति और विकास में सहयोगी बनने का भी संकल्प लिया।
इस कार्यक्रम में दीपक तिवारी, संजीव जोगी,अजय जोगी आशीष बाघ, आनंद तिवारी शुभम मेहना , हरमीत मोनू तिवारी अभिषेक बंसल सहित मातृ शक्तियों ने एवं नगर के रहवासियों ने कार्यक्रम का श्रावण किया