राजधानी में धूमधाम से मनाया गया चौकी प्रभारी पवन सेन का जन्मदिन
राजधानी भोपाल के थाना अशोका गार्डन अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक पवन सेन का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सहकर्मियों और शुभचिंतकों ने उन्हें पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया तथा केक काटकर जन्मदिन की बधाई दी।
कार्यक्रम के दौरान सभी ने पवन सेन के उज्ज्वल भविष्य और लंबी आयु की कामना की। वहीं, मौके पर मौजूद साथियों ने बताया कि उपनिरीक्षक सेन अपने कर्तव्यनिष्ठ, सौम्य व्यवहार और जनसेवा भाव के लिए विशेष रूप से जाने जाते हैं।