भोपाल के अशोका गार्डन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का किया पुतला दहन
राजधानी भोपाल के नरेला विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को अशोका गार्डन स्थित सब्जी मंडी चौराह पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला दहन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी मुर्दाबाद” और “नरेंद्र मोदी जिंदाबाद” के भी नारे लगाए।बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ निकाली गई थी, इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में अपशब्द कहे, केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भी राहुल गांधी की यह टिप्पणी देश के लोकतंत्र पर एक धब्बा करार दी है।।इस मौके पर बीजेपी नेता दीपेंद्र श्रीवास्तव के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे