Bhopal MP Khulasa || स्मार्ट सिटी रोड़ पर हुई दो गाड़ीयो की आपस में आमने सामने की भीड़त
स्मार्ट सिटी रोड काया जिम के पास से अनिल पाटील पूजा पाठ का सामान लेने जवाहर चौक स्थित पूजा पाठ की दुकान अपनी धर्मपत्नी के साथ सीधे अपनी साईट से जा रहै थे और रांग साईट अर्जुन नेगी नाम का ऐक व्यक्ति नशे की हालात में 80-90 की स्पीड में रांग साईट आ रहा था और ऐकदम अनिल पाटील जी के गाड़ी में घुस गये जिससे अनिल पाटील की सिर में गम्भीर चोट आयी हैं |
अभी तक उनको उनको होश नहीं आया हैं हालात गम्भीर हैं बंसल हॉस्पिटल में वेनटीलेटर पर हैं आरोपी अभी भी खूले आम घूम रहा हैं | पुलिस द्वारा अभी तक कोई जाँच पड़ताल नहीं है और हॉस्पिटल द्वारा भी अधिक बिल बनाया जा रहा हैं |
3,638 Total Views