मो –7509116765
राजधानी भोपाल में ही बेखौफ बदमाश, शराब के नशे में युवती के घर में घुसकर की मारपीट
भोपाल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है जो कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है. यहां एक घर में कुछ लड़के घुस गए और युवती पर हमला कर दिया. जब घर में मौजूद लड़की के भाई ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसके साथ भी मारपीट की. फिलहाल आरोपी फरार हैं और पुलिस दावा कर रही है जल्द ही उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा. परेशान करने वाली बात ये भी है कि आरोपी पढ़े-लिखे हैं .पुलिस के मुताबिक वे मेकनिकल इंजीनियरिंग के छात्र हैं और घटना के वक्त शराब के नशे में धुत्त थे.
पूरी वारदात अयोध्या नगर थाने के न्यू मीनल रेजिडेंसी के ब्लॉक नंबर तीन का है. यहां पीड़ित लड़की अपने भाई के साथ रहती है. लड़की किसी निजी कंपनी में नौकरी करती है और उसका भाई अभी पढ़ाई कर रहा है.
दोनों भाई-बहन रीवा के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी लड़कों से लड़की के भाई का कुछ दिनों पहले विवाद हुआ था. बुधवार आधी रात को शराब के नशे आरोपी बदमाश उसके घर में घुसे और लड़की के साथ जबरदस्ती करने लगे. जिसका भाई ने विरोध किया. उसके बाद आरोपी बदमाशों ने उसके भाई को बुरी तरह पीटा और जान से मारने की धमकी दी.
इस मामले पर DCP श्रद्धा तिवारी ने कहा है कि फिलहाल आरोपी अपने घर पर ताला मारकर फरार हैं. वे भी पीड़ित के पड़ोस में ही किराए पर रहते हैं और वारदात के बाद मकान में ताला मारकर फरार हो गए हैं. पुलिस उनके होमटाउन और दूसरी संभावित जगहों पर छापेमारी कर रही है. दूसरी तरफ डीजीपी सुधीर सक्सेना ने भोपाल कमिश्नर से इस पूरे मामले में रिपोर्ट भी तलब की है. दूसरी तरफ कांग्रेस नेता संगीता शर्मा ने पूरे मामले को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. उनका कहना है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. न ही सरकार लोगों की सुन रही है और न पुलिस और अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं.
5,097 Total Views