मो –7509116765
राजधानी में जगह जगह मनाया भोपाल संभाग अध्यक्ष रघुवीर सराठे का जन्मदिन
सेन शक्ति महासंगठन भोपाल के अध्यक्ष सेमरा स्थित एकतापुरी सेन मंदिर के अध्यक्ष रघुवीर सराठे का जन्मदिन राजधानी भोपाल में गुरुवार को जगह जगह बड़े पैमाने पर हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया जहां उनके दोस्तों ने सोशल मीडिया के माध्यम से ईवम कॉल करके जन्म दिन की बधाई दी उनके बिटिया ने फेसबुक पर तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया एवम सेन समाज द्वारा उनके निवास पर पुष्पमाला परिधान कर केक कटवा कर जन्म दिवस की बधाई शुभकामनाएं दी
ये सारा थे ने बधाई देने वाले सभी मित्रो का गठबंधन किया इस मौके पर पृथ्वीपाल सारा थे, दर्शन सेन, पत्रकार संजय सराथे कामताप्रसाद सारा थे पूर्ण सारा थे कृष्ण कुमार सेन प्रेम कुमार सारा थे, विश्वकर्मा जी चन्द्रशेखर राजपूत आयुष सारा थे बिटिया माखा सारा थे सहित अन्य समाज बंधन मठ रहे
3,923 Total Views