मो 7509116765
भोपाल में बड़े धूमधाम से मनाया , मोहित सेन का जन्मदिन
राजधानी भोपाल में शुक्रवार को बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया मोहित सेन का जन्मदिन उनके मित्रों ने कॉल व्हाट्सएप सोशल मीडिया के द्वारा एवम मुलाकात कर उनको जन्मदिन की बधाई दी
वही उनके खास मित्रो ने भोपाल रायसेन रोड के सर्वजनिक दुर्गामंदिर के पुजारी जी से आशीर्वाद दिलबाकर एवम सभी मित्रो ने केक कटवा कर , एक दूसरे को केक खिला कर जन्म दिन की बधाई दी एवम मोहित सेन ने सभी का आभार व्यक्त किया
इस खास मौके पर दुर्गा मंदिर की पुजारी जी लखन सेन शिवम सेन अभिषेक सेन ( चाचा ) नितिन अरोरा राहुल सेन पत्रकार संजय सराठे प्रदीप सेन विशाल सेन अंशुल सेन सहित अन्य मित्र बंधु उपस्थित रहे
5,488 Total Views