राजधानी भोपाल के कोलार स्थित दानिश चौराहा अब अग्रसेन चौराहा के नाम से जाना जाएगा।
अग्रकुल प्रवर्तक महाराज श्री अग्रसेन के नाम पर पूर्व दानिश चौराहा का नाम अब “अग्रसेन चौराहा” किया जा रहा है। अग्रवाल समाज के अथक प्रयास से क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा के प्रयासों एवं क्षेत्रीय पार्षदों के सहयोग से नगर निगम अध्यक्ष द्वारा नगर निगम के पूर्व दानिश चौराहा का नाम “अग्रसेन चौराहा” ध्वनि मत से पारित कराया गया।
उक्त जानकारी कोलार अग्रवाल समाज के अध्यक्ष शरद अग्रवाल द्वारा दी गई। रामेश्वर अग्रवाल एवं सुनील अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में वृंदावन के कलाकारों द्वारा फूलों की होली, रासलीला एवं भोजन प्रसादी का आयोजन किया जा रहा है।
वहीं गौरव गर्ग और विशाल गोयल द्वारा बताया गया कि अग्रसेन चौराहा का लोकार्पण मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा किया जाएगा।
इस अस्मरणीय और ऐतिहासिक पल के साक्षी प्रदेशभर के समाज बंधु भी बनेंगे।
गौरव गर्ग ने बताया कि अग्रसेन चौराहा का लोकार्पण 5 जनवरी 2025 दिन रविवार को शाम 5:00 बजे किया जाएगा।
वहीं सौरभ गुप्ता, शैलेश अग्रवाल, सोनू मंगल, सौरव गर्ग एवं मनोज अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन में भोपाल अग्रवाल समाज के साथ भोपाल के समस्त आसपास के जिलों के अग्रबंधु को भी आमंत्रित किया गया है।
यह समस्त जानकारी अग्रसेन आयोजन समिति ने प्रेसवार्ता कर पत्रकारों को दी।