मो –7509116765
बैरसिया में प्रथम बार ब्रह्माकुमारियों द्वारा चैतन्य देवियों की झांकियों के दर्शन
बैरसिया के रेंज चौराहा पर नवरात्रि के पावन पर्व के छठे दिन में चैतन्य देवियों की झांकी के दर्शन करने के लिए बैरसिया तहसील के एसडीएम भ्राता विनोद सोनकिया एवं चार अन्य अधिकारी उपस्थित हुए। आपको बता दें कि माता रानियों की आरती कर सबके मंगल कामना के लिए माता रानी से प्रार्थना की एवं ब्रह्माकुमारी बहनों के द्वारा चैतन्य देवियों की झांकी की प्रसंशा करते हुए बहनों का आभार व्यक्त किया साथ ही
मध्यप्रदेश शाहू महासभा के महासचिव भ्राता रमेश साहू, वीरेंद्र साहू ,राधेश्याम सिलावट उपस्थिति होकर आरती कर अपनी प्रसन्नता जाहिर किए ।
मां दुर्गा ने महिषासुर का संहार किया इसके तत्पश्चात बीके.लीला दीदी ने महिषासुर संहार का आध्यात्मिक रहस्य समझाया । शालू बहन ने तिलक लगाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया इस कार्यक्रम में विशेष सहयोगी रहे। आशीष भाई, दीपक भाई ,किशन दादा और यूनिक फ्रेंड्स समिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे