Bhopal mp khulasa//निष्पक्ष पत्रकार की खबर का हुआ असर , समाज की 3 बड़ी घटनाओं पर, राष्ट्रीय सर्व सेन समाज ने दिया ज्ञापन

मो –7509116765

राष्ट्रीय सर्व सेन समाज के अध्यक्ष गोरेलाल सेन के नेतृत्व में सेन समाज की तीन बड़ी कहानियों के संबंध में सीधे खंड में
हम आपको बताते हैं कि न्यूज न्यूज के पत्रकार संजय सारा ने समाज की तीन कहानियों के संबंध में बार-बार खबर प्रकाशित की है। आदिवासियों को श्रद्धांजलि देते रहे थे खबर पर ध्यान दिए गए
गोरेलाल सेन ने संगठन के प्रमुखों के साथ सीएम मोहन यादव जगदीश देवड़ा विश्वास मंत्री सारंग, मंत्री कृष्णा गौड़, विधायक भगवान दास सबनानी, भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी सहित पुलिस महानिदेशकों को निर्देश दिया और समाज अगली कड़ी कार्रवाई की मांग की,
राष्ट्रीय सर्वसेन समाज ने इस प्रकार की मांग को लेकर तीन कहानियों का अवलोकन किया

घटना – 1
दीपक सविता के आश्रय पर 302 धारा बाढ़ की सजा दी जावे एवं मृतक के परिवारजनों के लिए 50 लाख की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जावे

घटना-2
दतिया जिले के भंडेर निवासी प्रीति सेन से भंडेर खिलाड़ी की जोड़ी की थी पिटाई

घटना – 3
हरदा जिले में 5 वर्ष किशोरी के साथ नाबालिग की मौत की घटना से चिंता बढ़ी है कि सैमुअल को फाँसी की सजा और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के लिए 50 लाख की राशि प्रदान की जाएगी, अनुमति
देने वालों में गोरेलाल सेन, श्रीराम सेन, रूपेश प्रसाद सेन कृष्ण सेन दिनेश सेन कैलाश सेन बलराम सेन सहित अनेकों समाज बंधुओं उपस्थित रहे

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search