Suresh Acharya || 9479360391
Bhopal MP Khulasa || आखिर किसान ने क्यों की परिवार सहित इक्षा मृत्यु की मांग ?
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दबंग और भू-माफियाओं से परेशान किसान नीतम शर्मा ने इच्छा मृत्यु की मांगी अनुमति। जी हां हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की, जहां पर एक दबंग रिटायर्ड पुलिस पुलिसकर्मी द्वारा एक किसान की जमीन पर बलपूर्वक कब्जा कर लिया, जिसमें रिटायर्ड पुलिसकर्मी भू-माफिया उदयवीर यादव और उसकी बहू दीपिका यादव दोनों शामिल है ।
पुलिसकर्मी रिटायर्ड होने के बाद बना भू-माफिया :
हम आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की राजधानी में यह ऐसा पहला मामला नहीं है जहां पर पुलिसकर्मी रिटायर्ड होने के बाद भू माफिया बने हों, भोपाल में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनका हम बारी-बारी खुलासा करेंगे। अभी बात करते हैं रातीबड़ थाने की, जहां ग्राम पंचायत छापरी रातीबड़ में किसान नीतम शर्मा की जमीन है जिस पर मध्यप्रदेश पुलिस से रिटायर्ड उदयवीर यादव और उसकी बहू दीपिका यादव ने बलपूर्वक कब्जा कर लिया है।
कोर्ट के आदेश को भी नहीं मान रहा भू-माफिया :
भू-माफिया कोर्ट के आदेश को भी मानने से इनकार करता है। पीड़ित किसान शर्मा ने बताया कि इसमें पूर्व पटवारी और वर्तमान पटवारी सहित RI भी मिले हुए हैं।
पीड़ित किसान ने थाने से लेकर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति तक इसकी शिकायत की है लेकिन भू-माफिया दबंग के सामने ना मध्यप्रदेश सरकार की चल पा रही है और ना ही केंद्र सरकार की।
नीतम शर्मा, पीड़ित किसान
न्याय मांगने किसके पास जाए आमजनता ?
यदि सरकार और कानून भी भू-माफियाओं से पीड़ित किसान को न्याय नहीं दिला पाएंगे तो फिर आम जनता न्याय मांगने किसके पास जाए?
प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति सहित कोर्ट के आदेश को भी दिखा रहा है ठेंगा ?
क्या दबंग भू-माफिया इतना पावरफुल है कि उसके सामने मध्य प्रदेश सरकार और मध्य प्रदेश का कानून घुटने टेक दे रहे हैं या यह कहे कि दबंग भू-माफिया उदयवीर यादव अपनी दबंगई और शासन प्रशासन से सांठगांठ कर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति सहित कोर्ट के आदेश को भी ठेंगा दिखा रहा है?
“राष्ट्रपति से परिवार सहित इच्छा मृत्यु की मांग कर रहा है पीड़ित किसान:
पीड़ित किसान नीतम शर्मा ने परेशान होकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें पीड़ित किसान ने मीडिया को बताया कि पुलिस प्रशासन, मध्यप्रदेश सरकार और केंद्र सरकार भी उस पीड़ित किसान को न्याय नहीं दिला पा रही है। पीड़ित किसान राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग कर रहा है।”