Bhopal MP Khulasa !! 9479360391
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भोपाल ने मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) में सौंपा ज्ञापन।
संस्थान में आ रही अनियमितताओं के संदर्भ में था ज्ञापन
भोपाल खुलासा। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भोपाल ने मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) में आ रही अनियमितताओं के संदर्भ में डायरेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
इन निम्न बिंदुओं पर सौंपा ज्ञापन – जल्दी से जल्दी स्टूडेंट काउंसिल चुनाव प्रक्रिया शुरू हो, मेस में भोजन की गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाए, लाइब्रेरी, जिम और मेडिकल की गुणवत्ता सही करने की आवश्यकता के साथ समय वृद्धि हो, हॉस्टल के वाटर कूलर में कीड़ा पाए जाना और पानी की टंकियां की सफाई न होना एवं हॉस्टल का जल्द से जल्द नवीनीकरण किया जाए, और क्लीन केंपस ग्रीन कैप्शन कैंपस को बढ़ाना उचित है परंतु तत्काल वहां पर प्रतिबंध लगाने से आवा गमन में छात्रों को बड़ी समस्या का सामना पड़ रहा है इस पर पुनर्विचार किया जाए एवं मिश्रित व्यवस्था पर काम किया जाए।
छात्रों का कहना है कि तत्काल वहन पर प्रतिबंध लगाने से आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।मैनिट की लगातार रैंकिंग गिरने पर भी छात्रों ने प्रश्न उठाए, एवं जल्द से जल्द निम्न बिंदुओं को हल करने की बात कही।
2,577 Total Views