मो –7509116765
राजधानी के प्रीमियर आर्केड में दो दिवसीय गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया
राजधानी भोपाल के पीपल्स मॉल के पीछे प्रीमियम आर्केड में विगत 8 वर्षो से प्रीमियर आर्केड परिवार दुर्गा महोत्सव बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाते आ रहे है इस महोत्सव मैं दुर्गा उत्सव समिति द्वारा कई धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं इन आयोजनों मैं सबसे बड़ा आयोजन दो दिवसीय गरबा महोउत्सव मनाया जाता है जिसमे कॉलोनी के लगभग सभी वर्गो की सहभागिता होती है झांकी अध्यक्ष सतीश परोचे दीपक दुबे सोसाइटी की अध्यक्ष श्रीमती कंचन सिंह महेश गोहर डा संजय तिवारी एवम् समस्त कार्यकारणी के सदस्यो के अथक परिश्रम एवं मेहनत से सफल आयोजन रहा
1,714 Total Views