भेरूंदा MP खुलासा। धर्मेंद्र योगी / 9165626040
क्या कारण है कि जिला माईनिंग और सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर कड़ी कार्रवाई नहीं की जा रहा।
कार्रवाई के नाम पर की जारही खानापूर्ति
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बुधनी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले नर्मदा के रेत घाटों पर हो रहे अवैध रेत उत्खनन और अवैध परिवहन पर सीहोर माईनिंग द्वारा कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही क्या सीहोर माईनिंग पर राजनीतिक दबाव या माईनिंग खुद रेत के अवैध उत्खनन करने वाले रेत माफियाओं का संरक्षण कर रही है क्योंकि माईनिंग द्वारा की गई कार्रवाई से ऐसा लगता है की कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर अपना पल्ला झाड़ लेती है और छोटी-मोटी कार्रवाई कर खानापूर्ति करती है वहीं दूसरी ओर दूसरे घाटों पर बड़ी-बड़ी मशीनों पनडुब्बियों पोकलैंड जेसीबी द्वारा रेत का उत्खनन जारी है।
ग्रामवासी हो रहे परेशान
ग्राम सीलकंठ मंडी में रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है की रात और दिन पनडुब्बी और प्रोक्लम द्वारा पूरी क्षमता के साथ रेत का अवैध उत्खनन जारी है और ग्राम मंडी के बीचों बीच से ओवरलोड भरे ट्रेको को ले जाया जा रहा जिससे ग्राम बासी परेशानियों का सामना कर रहे है स्कूल के सामने हमेशा पानी भरा रहता है जिसमे बड़े बड़े गद्दे बन गय है जिस कारण कभी भी कोई हादसा हो सकता है क्या रेत कंपनी के पास इन घाटों पर उत्खनन या स्टॉक की परमिशन है ।
माइनिंग अधिकारियों के संरक्षण में चल रहा है कारोबार
सीहोर माइनिंग द्वारा सिर्फ छोटी मछलियों पर कार्रवाई की जाती है और दबंग रेत माफियाओं की बड़ी-बड़ी मशीनों, पोकलैंड, पनडुब्बियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है क्या सीहोर माईनिंग पर शासन प्रशासन या राजनेताओं का कोई दबाव है या स्वयं ही रेत माफिया का संरक्षण करती है।
मां नर्मदा के आंचल को किया जा रहा है छलनी
देखना यह है कि मीडिया द्वारा बार-बार न्यूज़ चलने पर भी सीहोर माईनिंग या माईनिंग से जुड़े अधिकारी कब रेत माफियाओं के अवैध उत्खनन और अवैध परिवहन पर रोक लगाती है या इसी प्रकार से रेत का अवैध उत्खनन जारी रहता है और मां नर्मदा के आंचल को यूं ही छलनी छलनी किया जाएगा