Bherunda MP Khulasa।। पूर्व सीएम की विधानसभा में चल रहा अवैध रेत उत्तखनन, जिम्मेदार मौन

भेरूंदा MP खुलासा। धर्मेंद्र योगी / 9165626040

क्या कारण है कि जिला माईनिंग और सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर कड़ी कार्रवाई नहीं की जा रहा।

कार्रवाई के नाम पर की जारही खानापूर्ति

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बुधनी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले नर्मदा के रेत घाटों पर हो रहे अवैध रेत उत्खनन और अवैध परिवहन पर सीहोर माईनिंग द्वारा कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही क्या सीहोर माईनिंग पर राजनीतिक दबाव या माईनिंग खुद रेत के अवैध उत्खनन करने वाले रेत माफियाओं का संरक्षण कर रही है क्योंकि माईनिंग द्वारा की गई कार्रवाई से ऐसा लगता है की कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर अपना पल्ला झाड़ लेती है और छोटी-मोटी कार्रवाई कर खानापूर्ति करती है वहीं दूसरी ओर दूसरे घाटों पर बड़ी-बड़ी मशीनों पनडुब्बियों पोकलैंड जेसीबी द्वारा रेत का उत्खनन जारी है।

ग्रामवासी हो रहे परेशान

ग्राम सीलकंठ मंडी में रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है की रात और दिन पनडुब्बी और प्रोक्लम द्वारा पूरी क्षमता के साथ रेत का अवैध उत्खनन जारी है और ग्राम मंडी के बीचों बीच से ओवरलोड भरे ट्रेको को ले जाया जा रहा जिससे ग्राम बासी परेशानियों का सामना कर रहे है स्कूल के सामने हमेशा पानी भरा रहता है जिसमे बड़े बड़े गद्दे बन गय है जिस कारण कभी भी कोई हादसा हो सकता है क्या रेत कंपनी के पास इन घाटों पर उत्खनन या स्टॉक की परमिशन है ।

माइनिंग अधिकारियों के संरक्षण में चल रहा है कारोबार

सीहोर माइनिंग द्वारा सिर्फ छोटी मछलियों पर कार्रवाई की जाती है और दबंग रेत माफियाओं की बड़ी-बड़ी मशीनों, पोकलैंड, पनडुब्बियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है क्या सीहोर माईनिंग पर शासन प्रशासन या राजनेताओं का कोई दबाव है या स्वयं ही रेत माफिया का संरक्षण करती है।

मां नर्मदा के आंचल को किया जा रहा है छलनी

देखना यह है कि मीडिया द्वारा बार-बार न्यूज़ चलने पर भी सीहोर माईनिंग या माईनिंग से जुड़े अधिकारी कब रेत माफियाओं के अवैध उत्खनन और अवैध परिवहन पर रोक लगाती है या इसी प्रकार से रेत का अवैध उत्खनन जारी रहता है और मां नर्मदा के आंचल को यूं ही छलनी छलनी किया जाएगा

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajgarh Khulasa MP:- वरिष्ठ अधिकारियों के नाक तले संचालित बिना मान्यता रजिस्ट्रेशन के ब्यावरा में चल रहा सागर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला की मौत

बिना मान्यता रजिस्ट्रेशन के ब्यावरा में चल रहा सागर हॉस्पिटल में इलाज

Loading

समाज सेवक गणेश नाईक यांनाही युवा अधिकारी पद मिळाल्याने कार्यकर्त्यांमध्ये उत्साहाचे वातावरण निर्माण झाला.

क्राईम रिपोर्ट शुभम मिश्रा कल्याण समाजसेवक गणेश नाईक कल्याण यांच्या कार्याने लहानांपासून

Loading

के. एम. अग्रवाल महाविद्यालय कल्याण प्राचार्य Dr. अनिता मन्ना यांची पदवी बोगस डॉक्टरेट शिक्षण विभाग करनार का कारवाई?

क्राईम रिपोर्टर शुभम मिश्रा कल्याण: के .एम .अग्रवाल कला वाणिज्य विज्ञान महाविद्यालय

Loading

Search