मो –7509116765
बैतूल बडोरा में 9 रुपी देवी एवम गणेश चौक बोरदेही की देवी की झलक सबसे अलग दूर दूर से पहुंच रहे श्रद्धालु कर रहे माता रानी के दर्शन
दुर्गा देवी की प्रतिमा के साथ है अनोखा डरावनी राक्षस की प्रतिमा
ग्दिनों नवरात्री के पावन पर्व पे जगह जगह दुर्गा देवी की प्रतिमा विराज मान है वही बडोरा ग्राम पंचायत में भीम नगर मे विराजी माता 9 रूपी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है माता रानी को देखने के लिए भक्तों का सैलाब लगा हुआ है वही बोरदई ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 1 मे सार्वजानिक माता रानी की प्रतिमा विराजमान की गई आठ फिट की माता रानी की प्रतिमा का बहुत ही सुन्दर और मानो ऐसा लग रहा हो की साक्षात देवी माँ स्वर्ग से उतरकर श्रद्धालुओं को दर्शन दे रही हो वही ग्राम के नागरिकों ने प्रतिमा बनाने वाले कलाकार की भी बहुत प्रशंसा की गई लगभग 10 वर्षो से लगातार माता रानी गणेश चौक वार्ड नंबर एक मे हो रही विराजमान समस्त वार्ड वाशी के सहयोग से नवरात्री का पावन त्यौहार मनाते हैं इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से नवरात्री का कार्यक्रम मनाया जा रहा है वार्ड वासी के द्वारा विशाल गरबा कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया कन्या रूपी माता रानी की सुंदर झांकी और बाबा भोले नाथ की विशेष झांकी मे दिखाई दिए
समिति के कार्यकर्ताओं ने बताया कि माता रानी की प्रतिमा बहुत ही सुंदर और विशाल मैने एसा लग रहा है की स्वर्ग से माता रानी भक्तों को साक्षात दर्शन दे रही हो शेर पर सवार होकर माता रानी सब भक्तों की मनोकामना पूरी कर रही मा
5,444 Total Views