Betul MP Khulasa || पत्रकारों की सुरक्षा हेतु मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन |

दामजीपुरा खुलासा हरीश राठौर – 94798 60200

Betul MP Khulasa || पत्रकारों की सुरक्षा हेतु मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन |

दामजीपुरा/बैतूल जिले के भीमपुर तहसील अंतर्गत ग्राम दामजीपुरा के पत्रकार संघ द्वारा ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम चौकी प्रभारी दामजीपुरा को दिया गया।छत्तीसगढ़ में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्दय हत्या ने पूरे पत्रकारिता जगत को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना के विरोध में और पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग को लेकर मां ताप्ती पत्रकार संघ, दामजीपुरा ने दामजीपुरा चौकी में मुख्यमंत्री के ज्ञापन सौंपा है।

 

ज्ञापन में निम्नलिखित प्रमुख मांगे रखी गईं:

1. दोषियों को कड़ी सजा:
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

2. पत्रकार सुरक्षा कानून:
पत्रकारों की सुरक्षा के लिए विशेष कानून लागू किया जाए ताकि वे निर्भीक होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।

3. पीड़ित परिवार को न्याय:
मृतक पत्रकार के परिवार को आर्थिक सहायता और पुनर्वास हेतु ठोस कदम उठाए जाएं।

4. पत्रकारों के लिए सुरक्षा गारंटी:
पत्रकारों को उनके कार्यक्षेत्र में पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने के लिए विशेष प्रावधान किए जाएं।

5. लोकतंत्र की रक्षा:
पत्रकारों पर हो रहे हमलों को रोकने और उन्हें स्वतंत्र रूप से कार्य करने का माहौल प्रदान करने की मांग की गई।

मां ताप्ती पत्रकार संघ ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से अपील की कि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और दोषियों को शीघ्र न्याय के कटघरे में लाया जाए। इस ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों ने एकजुट होकर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की रक्षा का आह्वान किया। ज्ञापन सौंपने वालों में दामजीपुरा पत्रकार संगठन के सदस्य मौजूद रहे:

अंकित लोकपाल सिंह तोमर-दैनिक डेली स्टार न्यूज़, इदरीश विरानी-दैनिक भास्कर, यूनुस खान-दैनिक संध्या खबरवाणी, जाहिद खान-दैनिक प्राईम संदेश, लवकेश मोरसे-दैनिक ताप्ती दर्शन, महेश (विनोद) राठौर-एमपी दर्पण न्यूज, अलकेश धुर्वे-वनांचल की खबर, लालन हरीश राठौर-दैनिक खुलासा जगत मौजूद रहे|

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajgarh Khulasa MP:- वरिष्ठ अधिकारियों के नाक तले संचालित बिना मान्यता रजिस्ट्रेशन के ब्यावरा में चल रहा सागर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला की मौत

बिना मान्यता रजिस्ट्रेशन के ब्यावरा में चल रहा सागर हॉस्पिटल में इलाज

Loading

समाज सेवक गणेश नाईक यांनाही युवा अधिकारी पद मिळाल्याने कार्यकर्त्यांमध्ये उत्साहाचे वातावरण निर्माण झाला.

क्राईम रिपोर्ट शुभम मिश्रा कल्याण समाजसेवक गणेश नाईक कल्याण यांच्या कार्याने लहानांपासून

Loading

के. एम. अग्रवाल महाविद्यालय कल्याण प्राचार्य Dr. अनिता मन्ना यांची पदवी बोगस डॉक्टरेट शिक्षण विभाग करनार का कारवाई?

क्राईम रिपोर्टर शुभम मिश्रा कल्याण: के .एम .अग्रवाल कला वाणिज्य विज्ञान महाविद्यालय

Loading

Search