बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
बैरसिया। मारुति सत्संग मंडल बैरसिया के तत्वाधान में शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ स्वामी जी की रथ यात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली गई।रथ यात्रा नगर के प्राचीन जगदीश मंदिर बृहस्पति मोहल्ला से प्रारंभ हो कर नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई राम जानकी मंदिर महाराणा प्रताप नगर में पहुंचकर भगवान जगन्नाथ स्वामी की विशेष पूजा अर्चना महाआरती प्रसाद वितरण एवं भंडारे के साथ संपन्न हुई।भंडारे में हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।रथ यात्रा का नगर के अनेक धार्मिक, राजनैतिक, सामाजिक संगठनों के अलावा नगर की जनता ने पुष्प बर्षा कर स्वागत किया।भगवान जगन्नाथ स्वामी का आकर्षक रथ को खींचते हुए श्रद्वालु भजन करती कीर्तन मंडलीय मंगल गान करती महिलाएं करतब दिखाते शांति निकेतन स्कूल अखाड़ा के छात्र छात्राएं ढोल एवं डीजे की धुन पर नृत्य करती युवाओं की टोली एवं चलित झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहे।इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।