MBBS में अभिषेक का चयन होने से गाँव में खुशी की लहर

बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय


भोपाल की तहसील बैरसिया के ग्राम कड़ैया खोह में एक खुशी की लहर दौड़ गई है। ग्राम के निवासी एवं शिक्षक दशरथ सिंह मालवीय के पुत्र अभिषेक मालवीय का चयन एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए हुआ है।आपको बता दें कि अभिषेक मालवीय ने चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। उनका चयन सरकारी मेडिकल कॉलेज सिवनी में एमबीबीएस के लिए हुआ है।अभिषेक ने अपनी शैक्षिक यात्रा, ग्राम कड़ैया खोह से और मध्य एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय, रातीबड़ (भोपाल) से संपन्न की है।
अभिषेक ने 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद NEET परीक्षा की तैयारी की और अपने दूसरे प्रयास में सफलता प्राप्त कर मेडिकल प्रवेश पाया।अभिषेक की इस उपलब्धि से ग्राम कड़ैया खोह में खुशी की लहर है। उनके परिवार, ग्रामवासी और शिक्षक सभी उनकी इस सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं।अभिषेक की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार का नाम रोशन हुआ है, बल्कि यह क्षेत्र के अन्य युवाओं के लिए भी एक प्रेरणा का स्रोत है। हमें उम्मीद है कि अभिषेक अपने चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करेंगे और मानव समाज की सेवा करेंगे।

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महाकाल के देसी दीवाने दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा शस्त्र पूजन आयोजन किया गया श्यामपुर इमली खेड़ा रोड

श्यामपुरMPराजकुमार मेवाड़ा श्यामपुर महाकाल के देसी दीवाने समिति के द्वारा शस्त्र पूजन

Loading

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल श्यामपुर प्रखंड के ग्राम बैरागढ़ खुमान द्वारा शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया

श्यामपुरMPराजकुमार मेवाड़ा हैडिंग//अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल प्रखंड श्यामपुर के ग्राम

Loading

Search