बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
बैरसिया। पहलगाम (कश्मीर) में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ए.बी.वी.पी.) की नगर इकाई बैरसिया द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आतंकी घटनाओं की कड़ी निंदा की गई और आतंकवाद का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला संयोजक अक्षय बघेल एवं नगर मंत्री करण धाकड़ ने किया। उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता के खिलाफ कार्य करने वाले आतंकियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विद्यार्थी परिषद देश की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए सदैव तत्पर है।प्रदर्शन में नगर के अनेक कार्यकर्ता,छात्र-छात्राएं एवं समाज के जागरूक नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।