स्वतंत्रता संघर्ष के महान बलिदानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक पुण्यतिथि पर विशेष
स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं उसे लेकर ही रहूंगा
बैकुंठपुर कोरिया। ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं उसे लेकर ही रहूंगा’ का नारा देकर नौजवानों में नया जोश भरने वाले बाल गंगाधर तिलक ने स्वतंत्रता संग्राम में नई जान फूंक दी थी। भारत के प्रमुख नेता, समाज सुधारक, स्वतंत्रता सेनानी और लोकप्रिय नेता थे। उन्होंने हमारे देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी की पुण्यतिथि कार्यक्रम 01 अगस्त 2024 को बैकुंठपुर कोंग्रेस कार्यालय राजीव भवन में आयोजित थी। समस्त कांग्रेसजनो ने उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण/पुष्पांजलि अर्पित करते हुए ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। तिलक जी ने भारतीय जनमानस में आजादी को लेकर नई चेतना जगाई, भारत की स्वतंत्रता हेतु उनका योगदान सदैव स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेगा। उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर कार्यक्रम सभा पर विचार-गोष्ठीयो करते हुए उनको याद किया गया।
कार्यक्रम में मौजूद :- जिलाध्यक्ष अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, पूर्व विधायक अंबिका सिंह देव, पीसीसी सदस्य योगेश शुक्ला, महामंत्री बृजवासी तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, सुरेंद्र तिवारी, संगीता रवि राजवाड़े, लक्ष्मी सिंह, विकाश श्रीवास्तव, रियाजउद्दीन, अमित दुबे, आशीष यादव, संतोष गोयन, विजय चक्रधारी, रामसाय, विनोद शर्मा, मनोज दुबे, संजय खलखो, महेश यादव, एवम अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।
3,906 Total Views